राजनीति

RJD की रैली में शामिल होने से नाराज जदयू, शरद यादव के खिलाफ करेगी कार्रवाई

शरद यादव ने रविवार को राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव द्वारा बुलाई गई रैली में हिस्‍सा लिया और नीतीश कुमार सरकार पर जमकर निशाना साधा।

नई दिल्लीAug 27, 2017 / 07:51 pm

Rahul Chauhan

नई दिल्ली: जद यू के पूर्व अध्‍यक्ष शरद यादव के खिलाफ पार्टी कार्रवाई करने जा रही है। पार्टी ने यह फैसला राजद द्वारा पटना में बुलाई गई रैली में हिस्‍सा लेने के कारण लिया है। जद यू महासचिव केसी त्‍यागी ने कहा कि शरद यादव ने रैली में हिस्‍सा लेकर खुद पार्टी छोड़ दी है और अब उनकी राज्‍यसभा सदस्‍यता खत्‍म करने के लिए राज्‍यसभा के सभापति से सिफारिश करेगी।

जद यू ने शुरू की शरद पर कार्रवाई की तैयारी
शरद यादव ने रविवार को राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव द्वारा बुलाई गई रैली में हिस्‍सा लिया और नीतीश कुमार सरकार पर जमकर निशाना साधा। उसके बाद से जद यू शरद के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी में जुट गई है। पार्टी महासचिव केसी त्‍यागी ने कहा कि शरद यादव को रैली में जाने के लिए मना किया गया था। लेकिन शरद यादव नहीं माने और रैली में न केवल हिस्‍सा लिया बल्कि नीतीश कुमार पर निशाना भी साधा।
शरद की रास सदस्यता खत्म करने की करेंगे सिफारिश- केसी त्यागी
त्‍यागी ने कहा कि पार्टी अब शरद यादव के खिलाफ कार्रवाई करने जा रही है। उन्‍होंने पार्टी के संविधान का हवाला देते हुए कहा कि उन्‍होंने स्‍वयं पार्टी छोड़ दी है और अब उनके राज्‍यसभा की सदस्‍यता को खत्‍म करने के‍ लिए राज्‍यसभा के सभापति से सिफारिश की जाएगी।

शरद का दावा जद यू उनकी
शरद यादव ने दावा किया है कि जद यू पर उनका हक है और उनकी पार्टी महागठबंधन के साथ है। शरद ने कहा कि पार्टी मैंने बनाई है और पार्टी पर हक हमारा है। उन्‍होंने कहा कि राष्‍ट्रीय परिषद के ज्‍यादातर सदस्‍य उनके साथ हैं। इसके लिए शरद गुट ने पहले ही चुनाव आयोग को दस्‍तावेज सौंप दिए हैं।

Home / Political / RJD की रैली में शामिल होने से नाराज जदयू, शरद यादव के खिलाफ करेगी कार्रवाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.