scriptमहबूबा मुफ्ती का बयान, बारूद को हाथ लगाने जैसा है 35A से छेड़छाड़ करना | JK former CM Mehbooba Mufti inflammatory statement on Article 35A | Patrika News

महबूबा मुफ्ती का बयान, बारूद को हाथ लगाने जैसा है 35A से छेड़छाड़ करना

locationनई दिल्लीPublished: Jul 28, 2019 07:36:31 pm

JK former CM Mehbooba Mufti का बड़ा बयान
Article 35A पर मुख्यमंत्री का विवादित बयान
मुफ्तीः लंबी लड़ाई लड़ने के लिए तैयार रहें

Mehbooba
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ( JK former CM Mehbooba Mufti ) ने बड़ा बयान दिया है। मुफ्ती ने चेतावनी दी है कि आर्टिकल 35A ( Article 35A ) के साथ छेड़छाड़ करना बारूद को हाथ लगाने के बराबर है। जो हाथ 35A के साथ छेड़छाड़ करने के लिए उठेंगे, वो हाथ नहीं बल्कि सारा जिस्म जल कर राख हो जाएगा।
पीडीपी ( PDP ) के 20वें स्थापना दिवस पर श्रीनगर में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में जम्मू कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने विवादित भाषण दे डाला।

डोभाल के लौटते ही घाटी में 10 हजार अतिरिक्त जवान तैनात, मुफ्ती बोलीं-बनेगा भय का माहौल
https://twitter.com/hashtag/JammuAndKashmir?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
आखिरी सांस तक करेंगे कश्मीर की रक्षा

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कश्मीर को लेकर अपनी सोच और पार्टी का एजेंडा भी साफ किया।

उन्होंने कहा कि हम अपनी आखिरी सांस तक कश्मीर की रक्षा करेंगे।
महबूबा मुफ्ती ने श्रीनगर में कहा, 35ए के साथ छेड़छाड़ करना बारूद को हाथ लगाने के बराबर होगा।

जो हाथ 35ए के साथ छेड़छाड़ करने के लिए उठेंगे, वो हाथ ही नहीं, वो सारा जिस्म ही जल कर राख हो जाएगा।
Mehbooba
डरावने हैं मौजूदा हालात
हमारे पास जो कुछ भी है, उसे बचाने के लिए कश्मीरियों की जरूरत है, हमारा अपना संविधान है, हमारे पास एक ऐसा दर्जा है जो बाहर के लोगों को यहां संपत्ति खरीदने की अनुमति नहीं देता है।
आज घाटी में जो हालात हैं, वे डरावने हैं, जम्मू कश्मीर बैंक खत्म हो चुका है और धीरे-धीरे वे सब कुछ खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं।

army
लंबी लड़ाई लड़ने के लिए तैयार रहें
महबूबा मुफ्ती ने कहा कि कश्मीर के लिए शहीद हुए लोगों को याद करने की जरूरत है।
हमें एक बड़ी लड़ाई के लिए तैयार रहने की जरूरत है।

चुनाव आते हैं और चले जाते हैं लेकिन असली लड़ाई जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे के लिए लड़ना है।

mufti
जम्मू-कश्मीर में टेरर फंडिंग के खिलाफ NIA की बड़ी कार्रवाई, बारामूला में ताबड़तोड़ छापेमारी
35A में हस्तक्षेप नहीं करे दिल्ली
दिल्ली को अनुच्छेद 35A में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए लेकिन सुप्रीम कोर्ट को इससे निपटना चाहिए।

हम दिल्ली को बताना चाहते हैं कि अनुच्छेद ३५ ए को छूना बारूद को छूने जैसा होगा।

देखें क्यों नहीं रुक रहा कश्मीरी पंडितों का पलायन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो