जेपी नड्डा ने केरल की जनता का जताया आभार, कहा - हम सांप्रदायिक ताकतों को एक्सपोज करते रहेंगे
- सत्तारूढ़ एलडीएफ की लोकप्रियता बरकरार।
- कांग्रेस की लोकप्रियता में आई गिरावट।

नई दिल्ली। केरल स्थानीय निकाय चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को 2014 की तुलना में बेहतर जनादेश देने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जय प्रकाश नड्डा ने केरल के लोगों का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि हम एलडीएफ और यूडीएफ दोनों मोर्चों की भ्रष्ट, सांप्रदायिक और पाखंडी राजनीति को पहले की एक्सपोज करने का काम जारी रखेंगे।
I thank the people of Kerala for giving an improved mandate to BJP in Local Body Elections. We will continue to expose the corrupt, communal & hypocrite politics of both LDF & UDF fronts, tweets JP Nadda, President, Bharatiya Janata Party
— ANI (@ANI) December 17, 2020
(file photo) pic.twitter.com/RUX2qNiMLL
23 ग्राम पंचायतों में बीजेपी आगे
जानकारी के मुताबिक बीजेपी को केरल में 23 ग्राम पंचायतों और दो नगर पालिकाओं में बढ़त मिली है। बीजेपी पलक्कड़ नगरपालिका क्षेत्र में बढ़त बनाए हुए है। बीजेपी 2015 के चुनाव की तुलना में कुछ बेहतर प्रदर्शन करती हुई दिख रही है। जब उसने 14 ग्राम पंचायतों और एकमात्र पल्लकड नगर पालिका में जीत दर्ज की थी।
कांग्रेस का प्रदर्शन पहले से खराब
दूसरी तरफ वाममोर्चा व सत्तारूढ़ गठब्ंधन को 514 ग्राम पंचायतों, पांच नगर निगमों और 11 जिला पंचायतों में बढ़त बनाए हुए हैं। कांग्रेस के नेतृत्व वाला यूडीएफ 375 ग्राम पंचायतों, 44 ब्लॉक पंचायतों, 45 नगर पालिकाओं और तीन जिला पंचायतों में आगे है।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Political News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi