कपिल मिश्रा का आरोप- कांग्रेस के साथ गठबंधन की बातचीत का स्टिंग कर रही है आप
कपिल मिश्र ने आम आदमी पार्टी पर लगाया ये आरोप।

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव को कुछ ही महीने रह गए हैं। विपक्षी पार्टियां 2019 में मोदी लहर को शांत करने के लिए एकजुट होती दिख रही हैं । ऐसे में दिल्ली की राजनीति भी काफी गर्मा गई है। वहीं, आप के बागी विधायक कपिल मिश्रा ने एक बार फिर से आम आदम पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कपिल मिश्रा ने आप नेताओं पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि आप नेता कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर की जा रही बातचीत का स्टिंग कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें-पंचकूला दंगा: हनीप्रीत की याचिका खारिज, कोर्ट ने नहीं दी जमानत
स्टिंग के लिए कैमरे का भी प्रयोग
कपिल मिश्रा ने कहा कि आप के दो नेता स्टिंग के लिए कैमरे का भी प्रयोग कर रहे हैं। बता दें कि यह बात उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कही। उन्होंने दावा किया कि ये बातें बिल्कुल सही हैं। वक्त आने पर इन नेताओं के नाम भी सामने आएंगे।
कपिल मिश्रा का ट्वीट
वहीं, कपिल मिश्रा ने इस संबंध में आज सुबह ट्वीट भी किया। ट्वीट में लिखा, 'भारतीय राजनीति में एक और निम्न स्तर। गठजोड़ को लेकर बड़े नेताओं के साथ की जा रही बातचीत का आप के नेता स्टिंग कर रहे हैं। गठबंधन को लेकर की जा रही बातचीत को फोन पर न केवल रिकॉर्ड कर रहे हैं, बल्कि अपने साथ हिडन कैमरा भी लेकर जा रहे हैं। क्या यह सब गठबंधन में ज्यादा सीटें लेने के लिए ब्लैकमेल करने में इस्तेमाल किया जाएगा?'
Another Low in Indian Politics-
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) June 7, 2018
AAP doing 'sting' of Alliance Talks with various big leaders
Talks are being recorded, two senior AAP leaders carrying hidden cameras themselves
Some discussions with Congress already recorded
Blackmail for more seats?
पहले भी किया था ट्वीट
वहीं, इससे पहले भी कपिल मिश्रा ने आप-कांग्रेस के गठबंधन को लेकर 2 जून को ट्वीट किया था। उस दौरान उन्होंने ट्वीट में लिखा था, 'यह गठबंधन नहीं 'फटबंधन' होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह फ़टे हुए पर पैबंद लगाने की कोशिश की जा रही है, यह शर्मनाक है।
Cong - AAP Alliance
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) June 2, 2018
गठबंधन नहीं फ़ट बंधन हैं
केजरीवाल हो रहे हैं डेस्पेरेट
कांग्रेस खेल रही हैं वॉच एंड वेट pic.twitter.com/DUPhaZb3mQ
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Political News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi