नई दिल्लीPublished: Mar 11, 2023 11:18:55 am
Prabhanhu Ranjan
Karnataka Congress leader R Dhruvanarayana Death: कर्नाटक में विधानसभा चुनाव से पहले आज कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है। पार्टी के सीनियर नेता और कर्नाटक कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष ध्रुव नारायण का कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया।
Karnataka Congress leader R Dhruvanarayana Death: कर्नाटक में विधानसभा चुनाव इसी साल होना है। सत्तारूढ भाजपा के साथ-साथ मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस चुनाव की तैयारी में जुटी है। लेकिन चुनाव की इस तैयारी के बीच शनिवार को कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा। पार्टी के सीनियर नेता और कर्नाटक कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष ध्रुव नारायण का आज निधन हो गया है। उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने के कारण हुई। सांस लेने में परेशानी के बाद उन्हें डीआरएमएस अस्पताल लाया गया था। जहां डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की भरपूर कोशिश की। लेकिन डॉक्टरों की कोशिश नाकाम रही। आर ध्रुवनारायण के निधन पर डीआरएमएस के डॉक्टर ने बताया कि कार्डियक अरेस्ट पड़ने के चलते उनकी मौत हुई है। ध्रुवनारायण के निधन पर कांग्रेस के साथ-साथ पार्टी के कई सीनियर नेताओं ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है।