scriptइस्तीफा देने वाले कांग्रेस-JDS विधायकों हो कानूनी कार्रवाई: सिद्धारमैया | Karnataka Political Crisis Siddaramaiah on MLA resignations | Patrika News

इस्तीफा देने वाले कांग्रेस-JDS विधायकों हो कानूनी कार्रवाई: सिद्धारमैया

Published: Jul 09, 2019 07:17:03 pm

Submitted by:

Chandra Prakash

Karnataka Political Crisis जारी है
कांग्रेस-JDS के विधायकों पर Siddaramaiah का बयान
दलबदल कानून के तहत MLAs पर कार्रवाई की मांग

 Siddaramaiah

इस्तीफा देने वाले कांग्रेस-JDS विधायकों हो कानूनी कार्रवाई: सिद्धारमैया

नई दिल्ली। कर्नाटक में कांग्रेस-JDS विधायकों के इस्तीफे से गठबंधन सरकार खतरे में आ गई है। Karnataka political crisis का ठिकरा पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने केंद्र की मोदी सरकार पर फोड़ा है। इसके साथ ही उन्होंने सभी विधायकों से अपना इस्तीफा वापस लेने की अपील की है।

आतंक के खिलाफ सेना को मिले फ्री हैंड का असर, जम्मू कश्मीर में 43 फीसदी घटी घुसपैठ

‘इस्तीफे देने पर लागू हो दलबदल कानून’

Siddaramaiah ने कहा कि कांग्रेस और जेडीएस विधायकों को खरीदने की कोशिश हो रही है। उन्होंने विधानसभा स्‍पीकर से अनुरोध किया है कि इस्तीफा देने वाले सभी विधायकों के खिलाफ दलबदल कानून के तहत कानूनी कार्रवाई की जाए।

महाराष्ट्र: मंत्री के घर केकड़ों के साथ प्रदर्शन, रत्नागिरी डैम हादसे पर दिए थे ‘विचित्र बयान’

‘छह साल के लिए लगे प्रतिबंध’
उन्होंने कर्नाटक विधानसभा के स्पीकर को लिखे खत में कहा है कि विधायकों को न सिर्फ उन्हें अयोग्य घोषित किया जाए बल्कि उनके चुनाव लड़ने पर भी छह साल का प्रतिबंध लगाया जाए।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो