राजनीति

कश्मीरी अलगाववादियों को मिल रहा विदेशी फंड : महबूबा

महबूबा मुफ्ती ने बताया कि राज्य में आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए हवाला समेत विभिन्न
माध्यमों से अलगाववादियों को विदेशी फंड के रूप में मदद मिल रही है

Jun 28, 2016 / 06:11 pm

जमील खान

Mehbooba Mufti

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने मंगलवार को कहा कि राज्य में आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए अलगाववादियों को हवाला समेत विभिन्न माध्यमों से विदेशी फंड मिल रहा है। राज्य के गृहमंत्री का अतिरिक्त प्रभार संभाल रही महबूबा मुफ्ती ने विधानसभा में बताया कि प्राप्त रिपोर्टों के अनुसार, राज्य में आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए हवाला समेत विभिन्न माध्यमों से अलगाववादियों को विदेशी फंड के रूप में मदद मिल रही है। हालांकि रिपोर्ट में किसी विशेष अलगाववादी समूह के विदेशी रकम लेने का जिक्र नहीं है।

उन्होंने बताया कि पिछले तीन सालों के भीतर सुरक्षा बलों ने 37 लोगों को गिरफ्तार किया है तथा उनसे 35.70 लाख से अधिक की रकम, 900 अमरीकी डॉलर, 33 स्वर्ण के सिक्के जब्त किए हैं। इसी अवधि में 259 आतंककारियों को गिरफ्तार कर उनके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोलाबारूद बरामद किया गया है। गिरफ्तार आतंककारियों में 13 विदेशी आतंकी भी शामिल हैं।

Home / Political / कश्मीरी अलगाववादियों को मिल रहा विदेशी फंड : महबूबा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.