scriptकेजरीवाल ने ACB चीफ को भेजा मेमो, “जवाब दो, वरना जांच होगी” | Kejriwal Sent Memo to ACB Chief | Patrika News

केजरीवाल ने ACB चीफ को भेजा मेमो, “जवाब दो, वरना जांच होगी”

Published: Oct 17, 2015 12:55:00 pm

Submitted by:

Rakesh Mishra

केजरीवाल ने एसीबी चीफ को मेमो भेज कई
आरोपों का दस दिन में जवाब देने को कहा, इतना ही नहीं जवाब नहीं
देने पर जांच के लिए तैयार रहने के बात भी कही

kejriwal-somnath bharti

kejriwal-somnath bharti

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और एसीबी चीफ मुकेश मीणा के बीच एक बार फिर से जंग शुरू हो गई है। अब केजरीवाल ने एसीबी चीफ को एक मेमो भेजा है, जिसमें कई आरोपों का दस दिन में जवाब देने को कहा है। इतना ही नहीं केजरीवाल ने जवाब नहीं देने पर जांच के लिए तैयार रहने के बात भी कही है।




मेमो में केजरीवाल ने पूछे सवाल
मेमो में केजरीवाल ने पूछा कि आपने एडिशनल कमिश्नर एसएस यादव से एफआईआर रजिस्टर क्यों छीना, एसीबी दफ्तर में अर्धसैनिक बल क्यों तैनात किए और एंटी करप्शन हेल्पलाइन का नंबर बदलने पर बयान कैसे दिया, जबकि ये हेल्पलाइन खुद सीएमओकी निगरानी में काम कर रही है।

पहले से चल रहा है विवाद
गौरतलब है कि हाल में एसीबी ने प्याज खरीद, सीएनजी फिटनेस, विज्ञापनों के आवंटन और चीनी की खरीद समेत कई मामलों में जांच के आदेश दिए थे। वहीं मीणा की एसीबी प्रमुख की नियुक्ति पर भी केजरीवाल सरकार ने आपत्ति जताई थी और उपराज्यपाल के साथ इस मामले पर विवाद भी हुआ था। उस वक्त के कई मामलों को लेकर केजरीवाल सरकार और एसीबी प्रमुख मुकेश मीणा के बीच टकराव सामने आई है।

मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन करेंः mp.patrika.com

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो