Kerala Local Body Election : वोटों की गिनती जारी, 1 बजे तक नतीजे साफ होने की उम्मीद
- तीन चरणों में सपंन्न हुए थे चुनाव ।
- एलडीएफ, कांग्रेस और बीजेपी के बीच टक्कर।

नई दिल्ली। कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत केरल स्थानीय निकाय के लिए हुए चुनावों की मतगणना आठ बजे से जारी है। केरल चुनाव आयोग के मुताबिक 244 केंद्रों पर वोटों की गिनती होनी है। चुनाव में सीपीएम के नेतृत्व वाली एलडीएफ, कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूडीएफ और बीजेपी के बीच मुख्य मुकाबला है।
पोस्टल वोटों की गिनती सबसे पहले
केरल स्थानीय निकाय चुनाव को अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों का सेमीफाइनल माना जा रहा है। राज्य के चुनाव आयुक्त वी भास्करण ने बताया कि सबसे पहले पोस्टल वोटों की गिनती होगी और ईवीएम के वोटों की गिनती सबसे आखिर में होगी। दोपहर 1 बजे तक नतीजे साफ होने की उम्मीद है।
बता दें कि केरल में 21 हज़ार 893 वॉर्ड्स के लिए स्थानीय निकाय चुनाव 3 चरणों में हुए थे। तीसरे और आखिरी चरण में 78.64 प्रतिशत वोटर्स ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। वहीं दूसरे चरण में 76.38 प्रतिशत और पहले चरण में 72.67 प्रतिशत मतदान हुआ था।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Political News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi