scriptकुमार विश्वास ने AAP सांसद संजय सिंह पर कसा तंज, कहा- हर साल क्यों, हर महीने नया पीएम ठीक रहेगा? | Kumar Vishwas taunt on AAP MP Sanjay Singh on evey year pm remarks | Patrika News

कुमार विश्वास ने AAP सांसद संजय सिंह पर कसा तंज, कहा- हर साल क्यों, हर महीने नया पीएम ठीक रहेगा?

locationनई दिल्लीPublished: May 15, 2019 09:45:14 pm

Submitted by:

Shivani Singh

संजय सिंह ने की थी हर साल नए प्रधानमंत्री की बात
कुमार विश्वास ने कहा- हर महीने क्यों ना बने नया पीएम
ट्वीट यूजर्स ने कहा- हर दिन बनाया जाए नया प्रधानमंत्री

kumar vishwas

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के लिए सातवें और अंतिम चरण का मतदान होना बचा है। अंतिम चरण में नेता जनता को लुभाने में पूरी ताकत झोंके हुए हैं। वहीं, जुबानी बयानबाजी का दौर अंतिम चरण में वैसे ही बरकरार है। इस बीच कवि और नेता कुमार विश्वास ने मीडिया में छपि आम आदमी पार्टी के सासंद संजय सिंह के हर साल नया प्रधानमंत्री वाले बयान पर ट्वीट कर तंज कसा है।

यह भी पढ़ें

BJP-TMC के जंग में टूटी ईश्‍वरचंद्र विद्यासागर की प्रतिमा, नाराज ममता ने भाजपा कार्यकर्ताओं को कहा ‘गुंडा’

कुमार विश्वास ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘वैकल्पिक राजनीति के आंदोलनकारी मसीहाओं का मानना है कि पांच साल में पांच प्रधानमंत्री बनने चाहिए। हर साल एक नया पीएम। लेकिन गठबंधन में तो तीस-चालीस दल हैं, तो हर महीने नया भी ठीक रहेगा ? जय हो लोकतंत्र के नए रक्षकों की ।’

कुमार विश्वास के इस ट्वीट के बाद कई यूजर्स ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी। एक यूजर्स ने लिखा, ‘हर महीने क्यों , हर दिन एक नया प्रधानमंत्री क्यों ना बनाया जाए। ठगबंधन में 30-40 दल के नेताओं और उनके चमचों को भी एक-एक दिन पीएम बनने का मौका मिलना चाहिए।’

यह भी पढ़ें

ममता मीम केस: जेल से रिहा होते ही प्रियंका शर्मा बोलीं- नहीं मागूंगी माफी

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आप नेता संजय सिंह ने बहुमत को लेकर अपने विचार रखे थे। संजय सिंह का कहना था, ‘ लोकसभा चुनाव में अगर एनडीए को बहुमत नहीं मिलता है तो 5 साल, 5 प्रधानमंत्री के फॉर्मूले को अपना कर स्थिर सरकार चलायी जा सकती है। इसके लिए नतीजे घोषित होने के अगले 48 घंटों के अंदर विपक्षी पार्टियों को एकजुट होकर फैसला लेना पड़ेगा और राष्ट्रपति के सामने सरकार बनाने का दावा करना होगा। आप नेता ने कहा कि इसे लेकर बातचीत हो रही है। अगर सभी इस फॉर्मूले से सहमति रखते हैं तो इसे अमल में लाया जा सकता है। जिस भी पार्टी के पास सबसे ज्यादा सांसद होंगे पहला प्रधानमंत्री उससे बनाया जाएगा। इस फॉर्मूले के तहत पांच साल में पांच प्रधानमंत्री बनेंगे।’


Indian Politics से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..
Lok Sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download patrika Hindi News App.

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो