scriptजम्मू-कश्मीर पर आडवाणी-जोशी ने मोदी-शाह को दी बधाई, बोले- जनसंघ का संकल्प पूरा | Lalkrishna Advani congratulate pm Modi amit shah on article 370 | Patrika News

जम्मू-कश्मीर पर आडवाणी-जोशी ने मोदी-शाह को दी बधाई, बोले- जनसंघ का संकल्प पूरा

Published: Aug 05, 2019 04:51:54 pm

BJP Leader Lalkrishna Advani ने Modi Govt को बधाई
Article 370 खत्म करना ऐतिहासिक फैसला
Amit Shah ने संसद में पेश किया संकल्प

Advani
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर ( jammu kashmir ) को लेकर सोमवार को बड़ा फैसला लिया गया। अनुच्छेद 370 ( Article 370 ) के तहत मिलने वाले सभी विशेषाधिकार को भी वापस ले लिया गया। केंद्र सरकार के इस फैसले पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता और मार्गदर्शक मंडल के सदस्य लालकृष्ण आडवाणी ( Lalkrishna Advani ) की भी प्रतिक्रिया आई है।
लालकृष्ण आडवाणी ने जम्मू-कश्मीर पर मोदी सरकार को इस फैसले के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा सरकार ने साहसिक कदम उठाया है।

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म करने को लेकर देशभर में जश्न मनाया जा रहा है। बीजेपी जहां इसे अपने संकल्प पत्र का फैसला बता रही है वहीं सहयोगी दल मिठाई बांटकर लोगों का मुंह मीठा कर रहे हैं।
370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में होने वाले बड़े बदलाव को 10 बिंदुओं से समझें

https://twitter.com/ANI?ref_src=twsrc%5Etfw
इस बीच पार्टी के वरिष्ठ नेता भी केंद्र सरकार के फैसले का स्वागत कर रहे हैं। पूर्व उप प्रधानमंत्री और भाजपा के लौहपुरुष कहे जाने वाले लालकृष्ण आडवाणी ने भी मोदी सरकार को इस फैसले पर बधाई दी है।
आडवाणी ने कहा कि अनुच्छेद 370 को हटाने वाले केंद्र सरकार के फैसले का वह स्वागत करते हैं, देश की एकजुटता को मजबूत करने की ओर ये ऐतिहासिक फैसला है।

आडवाणी ने लिखा कि अनुच्छेद 370 को हटाना का भाजपा के संकल्प में रहा है। जनसंघ के जमाने से ये हमारी प्राथमिकता रहा है।
उन्होंने लिखा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को इस ऐतिहासिक फैसले के लिए बधाई देता हूं।

उन्होंने लिखा कि वह जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में शांति और विकास की प्रार्थना करते हैं।
Murli Manohar
जम्मू-कश्मीर और लद्दाख समेत अब देश में 9 केंद्र शासित प्रदेश, जानें कैसे होगा काम

लालकृष्ण आडवाणी से पहले बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी े भी केंद्र सरकार के इस फैसले को साहसिक फैसला बताया।
उन्होंने कहा बीजेपी ने शुरू से ही अपने एजेंडे में इस मुद्दे को रखा है और आज इस ओर बड़ा कदम उठाया गया है।

वीएचपी नेता प्रवीण तोगड़िया ने भी केंद्र सरकार के फैसले को सही ठहराते हुए कहा कि हम इस निर्णय का समर्थन करते हैं।
आपको बता दें कि सोमवार सुबह मोदी कैबिनेट की बैठक में जम्मू-कश्मीर को लेकर फैसला लिया गया, जिसे बाद में संसद के पटल पर गृह मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की ओर से मंजूर अधिसूचना को रखा।
इसी के साथ ही साफ किया गया कि जम्मू-कश्मीर अब केंद्र शासित प्रदेश है और साथ ही लद्दाख एक अलग राज्य बन गया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो