ये अलग लालू यादव हैं
इन्हीं नामों में एक उम्मीदवार का नाम लालू प्रसाद यादव भी है। लेकिन खास बात यह है कि ये लालू प्रसाद यादव आरजेडी सुप्रीम और बिहार के पूर्व सीएम नहीं बल्कि कोई और है।
Presidential Election: चुनाव से पहले द्रौपदी मुर्मू और यशवंत सिन्हा को अबतक किस दल का मिला समर्थन, जानिए किन दलों ने नहीं खोले पत्ते
कौन हैं ये लालू यादवभारत के शीर्ष संवैधानिक पद के चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल करने वालों में लालू प्रसाद यादव भी शामिल हैं। लालू यादव मुंबई के निवासी है और हां एक झुग्गी में रहने वाले गरीब तबके से ताल्लुक रखते हैं। आरजेडी सुप्रीमो से नाम मिलता जुलता होने की वजह से ये इन दिनों काफी चर्चा में हैं।
लालू यादव के अलावा तमिलनाडु के एक सामाजिक कार्यकर्ता और साथ ही दिल्ली के एक प्रोफेसर भी राष्ट्रपति बनने की रेस में शामिल होना चाहते हैं।
लालू प्रसाद यादव ने भले ही देश के सर्वोच्च पद पर काबिज होने वाले चुनाव को लड़ने की इच्छा जताई हो, लेकिन नियमों के मुताबिक वे ये चुनाव लड़ नहीं पाएंगे।
दरअसल राष्ट्रपति चुनाव के लिए किसी भी उम्मीदवार का नामांकन खारिज कर दिया जाएगा यदि उसे संसद और विधान सभाओं के सदस्यों से बने निर्वाचक मंडल के 50 प्रस्तावकों और 50 समर्थकों की ओर से समर्थन हासिल ना हो। लिहाजा लालू यादव समेत ऐसे तमाम उम्मीदवार बनने की इच्छा रखने वाले लोग चुनाव हीं लड़ पाएंगे।