scriptलोकसभा चुनाव: पहले दौर के लिए नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन आज, कई दिग्गज भरेंगे पर्चा | last day of filing of nominations for first phase loksabha election | Patrika News

लोकसभा चुनाव: पहले दौर के लिए नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन आज, कई दिग्गज भरेंगे पर्चा

locationनई दिल्लीPublished: Mar 25, 2019 12:34:49 pm

Submitted by:

Dhirendra

पहले चरण में 91 सीटों पर डाले जाएंगे वोट
नागपुर से नितिन गडकरी दाखिल करेंगे नामांकन
पूर्वी पीएम एचडी देवेगौड़ा तुमकर से भरेंगे पर्चा

gadkari devegowda

लोकसभा चुनाव: पहले दौर के लिए नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन आज , कई दिग्गज भरेंगे पर्चा

नई दिल्‍ली। लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन दाखिल करने का आज अंतिम दिन है। पहले चरण में बिहार, यूपी, पश्चिम बंगाल समेत 20 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 91 सीटों पर 11 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। कर्नाटक के तुमकुर सीट से जेडीएस प्रमुख और पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा और नागपुर से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी आज नामांकन दाखिल करेंगे।
कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक आज, घोषणा पत्र को अंतिम रूप देने की तैयारी

कई दिग्गज दाखिल करेंगे पर्चा
गाजियाबाद सीट के लिए भाजपा से केंद्रीय मंत्री जरनल वीके सिंह, महागठबंधन से सुरेश बंसल तो कांग्रेस से डॉली शर्मा आज नामांकान दाखिल करेंगे। फतेहपुर सीकरी में यूपी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजबब्बर, मथुरा से हेमा मालिनी और कांग्रेस से महेश पाठक, उत्तराखंड में भाजपा प्रत्याशी डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप टम्टा, अजय टम्टा, अजय भट्ट, अम्बरीश कुमार, हरीश रावत, प्रीतम सिंह, मनीष खंडूरी पर्चा भरेगे। बिहार की जमुई लोकसभा सीट से आज चिराग पासवान अपना नामांकन दाखिल करेंगे। जम्मू और कश्मीर के श्रीनगर से फारूख अब्दुल्ला नामांकन दाखिल करेंगे। बिहार के गया संसदीय क्षेत्र से हम पार्टी के अध्यक्ष जीतन राम मांझी नामांकन दाखिल करेंगे।
मनी लॉन्ड्रिंग केस: रॉबर्ट वाड्रा की जमानत याचिका पर पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई आज

पहले चरण में इन जगहों पर होंगे मतदान
सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, गाज़ियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, औरंगाबाद, गया, नवादा, जमुई, वर्धा, रामटेक, नागपुर, भंडारा-गोंदिया, गडचिरौली-चिमूर, चंद्रपुर, यवतमाल-वाशिम, बस्तर, कालाहांडी, नबरंगपुर, बहरामपुर, कोरापुट, बारामुला, जम्मू, बाहरी मणिपुर, तेजपुर, कालियाबोर, जोरहाट, डिब्रूगढ़, लखीमपुर, उत्तराखंड, तेलंगाना, मिजोरम और आंध्र प्रदेश की सभी लोकसभा सीटों 11 अप्रैल को मतदान होंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो