scriptगुजरात और हिमाचल में बीजेपी की सरकार, राहुल ने कहा- जनता का फैसला स्वीकार | live update of gujarat himachal assembly election result | Patrika News

गुजरात और हिमाचल में बीजेपी की सरकार, राहुल ने कहा- जनता का फैसला स्वीकार

locationनई दिल्लीPublished: Dec 18, 2017 10:20:46 pm

Submitted by:

ashutosh tiwari

गुजरात और हिमाचल प्रदेश में बीजेपी की जीत हुई है।

गुजरात

पार्टीजीतीआगेकुल
बीजेपी99099
कांग्रेस77077
अन्य606
हिमाचल प्रदेश

पार्टीजीतीआगेकुल
बीजेपी44044
कांग्रेस21021
अन्य303
LIVE UPDATE-

Live @04:32PM: राहुल का ट्वीट, जनता का फैसला स्वीकार

Live @04:07PM: हिमाचल में बीजेपी सीएम पद के उम्मीदवार प्रेम कुमार धूमल हारे

Live @03:15PM: जल्द शुरू करेंगे आंदोलन: हार्दिक
Live @03:14PM: हार्दिक बोले- पैसों के बल पर जीती है बीजेपी
Live @03:10PM: बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष और ऊना सदर से बीजेपी प्रत्याशी सतपाल हारे

Live @03:00PM: अगर अब 6 सीटों पर पीछे हुई बीजेपी तो नहीं मिलेगा बहुमत का आंकड़ा

Live @02:00PM: गुजरात में अब तक दो अल्पसंख्यक जीते, दोनों कांग्रेसी
Live @02:00PM: गुजरात में अब तक दो अल्पसंख्यक जीते, दोनों कांग्रेसी
Live @02:00PM: दरियापुर सीट से कांग्रेस के ग्यासुद्दीन शेख ने जीत की हैट्रिक लगाई
Live @02:00PM: जमालपुर-खाडिय़ा से कांग्रेस के इमरान खेड़ावाला जीते

Live @02:00PM: चुनाव परिणाम पर राहुल बोले- हम नतीजों से निराश नहीं
Live @01:38PM: सूरत की महुआ सीट से कांग्रेस के दिग्गज नेता तुषार चौधरी हारे

Live @01:19PM: सरदार पटेल की जन्मस्थली नडियाद से 5वीं बार जीते पंकज देसाई

Live @01:08PM: हिमाचल में बीजेपी के सीएम पद के उम्मीदवार प्रेम कुमार धूमल पीछे
Live @01:02PM: जमालपुर-खाडिया में खेड़ावाला की जीत

Live @12:50PM: सूरत शहर की वराछा रोड सीट से बीजेपी के कुमार काकाणी ने जीत हासिल की

Live @12:42PM: जामनगर उत्तर सीट से राघवजी पटेल और ठासरा सीट से राम सिंह पीछे
Live @12:29PM: आनंदीबेन पटेली की सीट घाटलोडिया में BJP के भूपेंद्र भाई जीते

Live @12:02PM: दलित नेता जिग्नेश मेवाणी जीते

Live @11:55AM: कांग्रेस सांसद कमलनाथ ने कहा- शहरी क्षेत्र में कमजोर थी कांग्रेस
Live @11:50AM: गुजरात में कांग्रेसी दिग्गज मोढवाडिया फिर हारे

Live @11:05AM: निर्दलीय प्रत्याशी जिग्नेश मेवाणी 10 हजार वोटों से आगे

राहुल गांधी: 42 सीटों पर की रैली, 20 पर कांग्रेस, 20 पर बीजेपी और 2 पर अन्य आगे
मोदी: 31 सीटों पर रैली की, 19 पर बीजेपी, 11 पर कांग्रेस और 1 पर अन्य आगे
Live @11:00AM: गुजरात के ग्रामीण इलाकों में बीजेपी आगे

Live @10:56AM: गुजरात के सीएम विजय रुपाणी 21 हजार वोट से आगे

Live @10:48AM: गुजरात में बाहुबली प्रत्याशी (कांग्रेस) भावेश कटारा जीते

Live @10:42AM: प्रधानमंत्री ने संसद जाते हुए दिखाया विक्ट्री साइन
Live @10:41AM: नतीजे हमारे अनुमान के मुताबिक : राजनाथ सिंह

Live @10:39AM: अहमदाबाद की एलिस ब्रिज से बीजेपी जीती

Live @10:35AM: गुजरात में कांग्रेस के पक्ष में पहला नतीजा, जमालपुर खाड़िया सीट से कांग्रेस प्रत्याशी इमरान जीते
Live @10:32AM: गुजरात में अल्पेश ठाकोर 8000 वोट से आगे

Live @10:31AM: हिमाचल में बीजेपी के सीएम पद के उम्‍मीदवार प्रेम कुमार धूमल 700 वोट से पीछे

Live @10:29AM: गुजरात में नोटा में अब तक 1.23 लाख वोट
LIVE@ 10.25: पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन की सीट घाटलोडिया से बीजेपी के उम्मीदवार भूपेंद्रभाई पटेल आगे

-Live @10:17AM: दलित नेता जिग्नेश मेवाणी 6924 वोट से पीछे

-Live @10:05AM: अल्पेश ठाकोर 8 हजार वोट से आगे
– शुरुआती रुझानों में गुजरात में बीजेपी को पूर्ण बहुमत

– शुरुआती रुझानों में हिमाचल में बीजेपी को पूर्ण बहुमत

– बीजेपी कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल

जाति समीकरण व बयानों के पेंच
– इस चुनाव में मोदी और अमित शाह ने जहां अपने भाषणों में पाकिस्तान, मणिशंकर अय्यर के ‘नीच’ वकतव्य व राम मंदिर तक का मुद्दा उठाया वहीं राहुल ने नोटबंदी, जीएसटी और गुजरात के कथित विकास मॉडल पर मोदी को घेरा।
– कांग्रेस ने पाटीदार नेता हार्दिक पटेल , ओबीसी नेता अल्पेश ठाकोर और दलित नेता जिग्नेश मेवाणी को अपने पक्ष में कर जातिगत समीकरण खड़े कर दिए।

– हार्दिक ने सभाओं में खूब भीड़ बटोरी। इस चुनाव में 24 वर्ष के इस पाटीदार युवक की भूमिका काफी अहम हो सकती है।
– इस चुनाव में विकास का मुद्दा पीछे चला गया, हालांकि कांग्रेस के विकास गांडो थयो छे (विकास पागल हुआ है) का जवाब भाजपा ने हुं छू विकास, हुं छू गुजरात (मैं विकास हूं, मैं गुजरात हूं) से दिया।
पिछली बार से कम मतदान
इस बार दोनों चरणों में औसत 68.40 फीसदी मतदान हुआ। पहले चरण में 9 दिसम्बर को 66.75 फीसदी और दूसरे चरण में 14 दिसम्बर को 69 फीसदी वोट डाले गए। इस बार का मतदान पिछले चुनाव की तुलना में 2.91 फीसदी कम रहा। वर्ष 2012 के चुनाव में 71.32 फीसदी मतदान हुआ था। इस चुनाव में 4.35 करोड़ पंजीकृत मतदाताओं में से 2.97 करोड़ मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। सबसे ज्यादा 79.15 फीसदी मतदान आदिवासी बहुल नर्मदा जिले वहीं सबसे कम 59.39 फीसदी मतदान द्वारका जिले में रिकॉर्ड किया गया।
विकास की यात्रा में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे-मोदी

चुनाव जीतने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि गुजरात और हिमाचल प्रदेश के चुनाव परिणाम अच्छे प्रशासन और विकास की राजनीति के लिए मजबूत समर्थन दर्शाते हैं। मैं इन राज्यों के मेहनती भाजपा कार्यकर्ताओं का अभिनंदन करता हूं, जिनके प्रयास से ये शानदार जीत हासिल हुई हैं। मैं गुजरात और हिमाचल प्रदेश के लोगों को उनके स्नेह और भाजपा में भरोसा के लिए अभिनंदन करता हूं। मैं उन्हें विश्वास दिलाता हूं कि हम इन राज्यों की विकास यात्रा को आगे बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे और अथक प्रयास करेंगे।

राहुल गांधी ने स्वीकारी हार

वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जनता का फैसला स्वीकार करती है और दोनों राज्यों में नई सरकारों को बधाई देती है। गुजरात और हिमाचल के लोगों ने मेरे लिए जो प्रेम दर्शाया उसके लिए मैं उन्हें दिल से धन्यवाद करता हूं। कांग्रेस के भाई और बहनों, आपने मुझे बहुत गौरवान्वित किया है। आप उन लोगों की तुलना में अलग हैं जो आप से लड़ते हैं क्योंकि आप गुस्से का सामना पूरे सम्मान के साथ करते हैं। आपने सभी को दिखाया है कि कांग्रेस की सबसे बड़ी ताकत उसकी शालीनता और साहस है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो