scriptTMC ने फिर बांग्लादेशी अभिनेता से कराया चुनाव प्रचार, गृह मंत्रालय ने कहा- तुरंत भारत छोड़ो | Lok Sabha Election 2019 MHA to Bangladeshi actor Ghazi Abdul Noor leave India oevr attended rally TMC | Patrika News

TMC ने फिर बांग्लादेशी अभिनेता से कराया चुनाव प्रचार, गृह मंत्रालय ने कहा- तुरंत भारत छोड़ो

locationनई दिल्लीPublished: Apr 18, 2019 07:14:02 pm

Submitted by:

Chandra Prakash

बांग्लादेशी अभिनेताओं से प्रचार करा रही तृणमूल कांग्रेस
फिरदौस के बाद ममता की पार्टी ने अब्दुल नूर को मैदान में उतारा
गृह मंत्रालय ने कहा- वीजा खत्म होने के भी भारत में थे नूर

Ghazi Abdul Noor

TCM ने फिर बांग्लादेशी अभिनेता से कराया चुनाव प्रचार, गृह मंत्रालय ने कहा- तुरंत भारत छोड़ो

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ( TMC ) लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए लगातार नियम कानून को ताक रखती दिख रही है। पार्टी ने एकबार फिर बांग्लादेशी फिल्मों के अभिनेता गाजी अब्दुल नूर को अपने प्रचार के लिए उतारा। जिसपर गृह मंत्रालय ने सख्त रुख अख्तियार करते हुए नूर को भारत छोड़ने का आदेश दिया है।

दमदम में TMC के लिए प्रचार कर रहे थे नूर

गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने गुरूवार बताया कि अब्दुल नूर के वीजा की अवधि भी खत्म हो चुकी है। इसके बाद भी वह भारत में रह रहे थे। उनके खिलाफ अवैध रूप से यहां रहने के मामले में भी उचित कार्रवाई की जा रही है। अब्दुल नूर ने दमदम में तृणमूल कांग्रेस की चुनाव रैलियों में हिस्सा लिया था जिसकी भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी।

https://twitter.com/ANI/status/1118818788139524097?ref_src=twsrc%5Etfw

फिरदौस अहमद भी गिर चुकी है गाज

इससे पहले बांग्लादेशी अभिनेता फिरदौस अहमद पर भी भारत आकर टीएमसी के लिए प्रचार करने पर गाज गिर चुकी है। मंगलवार को गृह मंत्रालय ने बांग्लादेशी नागरिक फिरदौस अहमद का वीजा रद्द कर दिया था। साथ ही सरकार ने उनसे देश छोड़ने के लिए भी कहा और उन्हें ब्लैक लिस्टेड कर दिया। मंत्रालय ने कहा कि फिरदौस ने वीजा नियमों का उल्लंघन किया था। फिरदौस ने तृणमूल के रायगंज उम्मीदवार कन्हैया लाल अग्रवाल के लिए प्रचार किया था।

Indian Politics से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..
Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download patrika Hindi News App.

ट्रेंडिंग वीडियो