राजनीति

लोकसभा चुनाव 2019: कांग्रेस ने 56 उम्मीदवारों के नामों के साथ जारी की 5वीं सूची, मेरठ में बदला कैंडिडेट

कांग्रेस ने लोकसभा के लिए पांचवीं सूची के साथ दो राज्यों के विधासभा के लिए भी पहली सूची जारी की।
आंध्र प्रदेश और ओडिशा विधानसभा के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है।
आंध्र प्रदेश के लिए 132 और ओडिशा के लिए 36 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की।

Mar 19, 2019 / 08:45 am

Anil Kumar

लोकसभा चुनाव 2019: कांग्रेस की पांचवीं सूची जारी, 56 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा

नई दिल्ली। कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए अपनी पांचवीं लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में कुल 56 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है। इसमें सबसे कुछ प्रमुख दिग्गजों के नाम शामिल हैं। अधीर रंजन चौधरी को कांग्रेस ने बेहरामपुर से टिकट दिया है जबकि एन उत्तम कुमार रेड्डी को नालगोंडा से मैदान में उतारा है। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी को जंगीरपुर से टिकट दिया गया है। बता दें कि इस सूची में आंध्र प्रदेश से 22, असम से 5, ओडिशा से 6, तेलंगाना से 8, उत्तर प्रदेश से 3, पश्चिम बंगाल से 11 और लक्ष्यद्वीप से एक उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं।

https://twitter.com/hashtag/LokSabhaElections2019?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

मेरठ से ओपी शर्मा का टिकट कटा

कांग्रेस के इस सूची में जो सबसे बड़ी बात सामने आई है वह चौथी सूची में जारी किए गए कुछ उम्मीदवारों को बदला गया है। पहले मेरठ से ओपी शर्मा को उम्मीदवार बनाया गया था लेकिन अब उनके जगह पर हरेंद्र अग्रवाल को टिकट दिया गया है। बता दें कि गाजियाबाद सीट से कांग्रेस ने इस बार डॉली शर्मा को उम्मीदवार बनाया है। मालूम हो कि 2014 में भाजपा ने वीके सिंह को टिकट दिया था और वे जीत कर संसद पहुंचे थे। यदि इस बार भी वीके सिंह को गाजियाबाद से टिकट मिलता है तो डॉली शर्मा के लिए आसान नहीं होगा।

आंध्र प्रदेश और ओडिशा विधानसभा के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी

बता दें कि कांग्रेस ने लोकसभा के लिए पांचवीं सूची जारी करने के साथ ही ओडिशा और आंध्र प्रदेश विधानसभा के लिए भी उम्मीदवारों की सूची जारी की है। कांग्रेस ने पहली सूची में ओडिशा विधानसभा के लिए 36 जबकि आंध्र प्रदेश विधानसभा के लिए 132 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है।

https://twitter.com/ANI/status/1107720908297420805?ref_src=twsrc%5Etfw

लोकसभा चुनाव 2019 : इस बार सबसे कम सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी कांग्रेस, नजर जिताऊ कैंडिडेट्स पर

कांग्रेस अबतक 137 उम्मीदवारों की कर चुकी है घोषणा

बता दें कि कांग्रेस ने इससे पहले लोकसभा चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की चार सूची जारी कर चुकी है। इस तरह से कांग्रेस ने अबतक कुल 137 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। पहली सूची में 15 नाम (यूपी के 11 और गुजरात के 4 नाम), दूसरी सूची में 21 सीटें (16 उत्तर प्रदेश और पांच महाराष्ट्र), तीसरी सूची में 18 सीटें (असम के 5, मेघालय के 2, यूपी, नगालैंड और सिक्किम के 1-1, तेलंगाना के 8 उम्मीदवार) और फिर सोमवार को जारी किए गए चौथी सूची में 27 (अरुणाचल की 2, छत्तीसगढ़ की 5, केरल की 12, यूपी की 7 और अंडमान निकोबार की 1 सीट) शामिल है।

मतदाताओं ने कहा- 70 साल में हमने चुने 13 सांसद फिर भी शहर तक नहीं पहुंची रेलवे लाइन

सोनिया गांधी के आवास पर बैठक में लिया गया फैसला

आपको बता दें कि इससे पहले यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी के आवास पर केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक की गई। इसी बैठक में उम्मीदवारों के नाम तय किए गए। प्रत्याशियों की सूची फाइनल करने के लिए CEC की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, एम रामचंद्रन, पीएल पुनिया, रमेश चेनितल्ला, जनार्दन द्विवेदी और भूपेश बघेल शामिल रहे।

 

 

Read the Latest India news hindi on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले India news पत्रिका डॉट कॉम पर.

 

Home / Political / लोकसभा चुनाव 2019: कांग्रेस ने 56 उम्मीदवारों के नामों के साथ जारी की 5वीं सूची, मेरठ में बदला कैंडिडेट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.