राजनीति

लोकसभा चुनाव 2019: YSR कांग्रेस ने पहली सूची जारी की, 9 उम्मीदवारों के नाम का एलान

आंध्र प्रदेश में वाईएसआर कांग्रेस ने अपनी पहली सूची जारी की।
पहली सूची में 9 उम्मीदवारों के नाम का किया एलान।
बाकी उम्मीदवारों के नाम की घोषणा रविवार को की जाएगी।

नई दिल्लीMar 17, 2019 / 12:44 am

Anil Kumar

लोकसभा चुनाव 2019: YSR कांग्रेस ने पहली सूची जारी की, 9 उम्मीदवारों के नाम का एलान

नई दिल्ली। आम चुनाव के लिए सियासी रणभेरी बज चुकी है और राजनीतिक दल अपने-अपने योद्धा को मैदान में उतारने के लिए कवायद कर रहे हैं। इसी कड़ी में आंध्र प्रदेश की वाईएसरआर कांग्रेस ने अपनी पहली सूची में 9 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है।

 

किनको कहां से मिला टिकट

आपको बता दें कि वाईएसआर कांग्रेस ने अपनी पहली सूची में 9 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है। पहली सूची में वाईएस अविनाश रेड्डी, गोट्टेटी माधवी, पीवी. मिथुन रेड्डी, नंदीग्राम सुरेश, तलारी रनगइहा, चिंता अनुराधा, गोरंतला माधव, संजीव कुमार और एन रेडप्पा शामिल है। बता दें कि पार्टी प्रमुख जगनमोहन रेड्डी ने कहा है कि बाकी बचे उम्मीदवारों की घोषणा रविवार को की जाएगी।

लोकसभा चुनाव 2019: कांग्रेस की चौथी सूची जारी, 27 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा

 

वाईएस अविनाश रेड्डी- कड्डपा

गोट्टेटी माधवी – अराकु

पीवी. मिथुन रेड्डी –

नंदीग्राम सुरेश – बापतला

तलारी रनगइहा – अनंतपुर

चिंता अनुराधा – अमलापुरम

गोरंतला माधव – हिन्दूपुर

संजीव कुमार – कुरनूल

एन रेडप्पा – चित्तुर

 

Read the Latest India news hindi on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले India news पत्रिका डॉट कॉम पर.

Home / Political / लोकसभा चुनाव 2019: YSR कांग्रेस ने पहली सूची जारी की, 9 उम्मीदवारों के नाम का एलान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.