scriptअविश्‍वास प्रस्‍ताव को मंजूरी नहीं, हंगामे की भेंट चढ़े संसद के दोनों सदन | Patrika News
राजनीति

अविश्‍वास प्रस्‍ताव को मंजूरी नहीं, हंगामे की भेंट चढ़े संसद के दोनों सदन

7 Photos
6 years ago
1/7

लोकसभा में हंगामे के दौरान सांसदों से शांति बनाए रखने की अपील करती स्‍पीकर सुमित्रा महाजन।

2/7

राज्‍यसभा में विरोधी दलों के सांसदों को हंगामे के बदले शांतिपूर्ण तरीके से बहस की अपील करते सभापति वेंकैया नायडू।

3/7

संसद भवन परिसर में प्रदर्शन करते टीडीपी सांसद।

4/7

संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने कहा सरकार बहस के लिए तैयार

5/7

हम न पक्ष्‍ा में है और न विपक्ष हैं। मतदान होने पर तटस्‍थ रहेंगे।

6/7

फारुख अब्‍दुल्‍ला ने कहा कि हम विपक्ष में है। अविश्‍वास प्रस्‍ताव पर जो विपक्ष करेगा हम भी वहीं करेंगे।

7/7

केन्‍द्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह एक तरफ विपक्ष अविश्‍वास प्रस्‍ताव की बात करता है तो दूसरी तरफ हंगामा भी विपक्ष ही कर रहा है। इसलिए अविश्‍वास प्रस्‍ताव को स्‍वीकार नहीं किया गया।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.