राजनीति

उत्तर प्रदेश, बिहार के अलावा इन राज्यों के सीएम और दिग्गज नेता पहुंचे वोट डालने, देखिए तस्वीरें

10 Photos
Published: May 19, 2019 11:37:16 am
1/10

लोकसभा चुनाव 2019 के सातवें और अंतिम चरण के लिए रविवार को मतदान जारी है। सात राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश में फैले 59 सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान हो रहा है। इस दौरान कई दिग्गज नेता अपने बूथ पर पहुंचे और वोट डालकर लोगों से भी अपने मताधिकार प्रयोग करने की अपील की। आगे की स्लाइड में देखिए सुबह 11 बजे तक आपके किन-किन चहेते नेताओं ने वोट डाला...

2/10

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुबह सात बजे गोरखपुर में सबसे पहले वोट डाला। उन्होंने शहर प्राथमिक पाठशाला गोरखनाथ, झूलेलाल मंदिर के सामने स्थित पोलिंग बूथ संख्या 246 में वोट डाला। वोट डालकर योगी ने कहा, 'मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मैं लोकसभा चुनाव 2019 में भाजपा के प्रचार अभियान का अंग रहा। इस वृहद अभियान को मैंने बखूबी अंजाम दिया।'

3/10

वहीं, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी वोट डाला। इस दौरान मुख्यमंत्री ने लंबी अवधि की चुनाव प्रक्रिया को गैर जरूरी बताया। CM नीतीश ने अपने पुत्र निशांत के साथ राजभवन स्थित मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

4/10

क्रिकेटर हरभजन सिंह भी रविवार को पंजाब के शहर जालंधर में सबसे पहले वोट डालने वाले मतदाताओं में शामिल रहे। इस दौरान राजनीति में शामिल होने के सवालों पर क्रिकेटर ने कहा, 'राजनीति में पहले ही काफी अनुभवी लोग हैं। इसलिए मेरी कोई योजना नहीं है।'

5/10

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी भी अपना वोट डालने पहुंचे। उन्होंने पटना के बूथ नंबर 49 पर वोट डाला।

6/10

पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस उम्मीदवार मनीष तिवारी ने रविवार को पंजाब में अपने गृहनगर लुधियाना में वोट डाला। वोट डालकर कांग्रेस नेता ने कहा, 'मेरा वोट, परिवर्तन करने का मेरा अधिकार। अपनी ओर से यह सुनिश्चित करने की एक छोटी सी कोशिश की कि न्याय और समानता प्रभावी हों। क्या अपने अपना वोट डाला?'

7/10

BJP नेता कैलाश विजवर्गीय मध्य प्रदेश के इंदौर में वोट डालने पहुंचे। उन्होंने बूथ नंबर 316 पर वोट डाला।

8/10

कांग्रेस सांसद ने चंडीगढ़ में अपना वोट डाला।

9/10

केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता रविशंकर ने भी पटना में अपना वोट डाला।

10/10

यूपी-बिहार के CM के अलावा हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी वोट करने पहुंचे। उन्होंने मंडी जिले स्थित पोलिंग बूथ पर अपना वोट डाला।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.