scriptलोकसभा चुनाव 2019: मतगणना से पहले राहुल गांधी ने बुलाई पार्टी पदाधिकारियों की बैठक, हलचल तेज | Loksabha Elections 2019: Rahul Gandhi call meeting party office bearers before vote counting | Patrika News

लोकसभा चुनाव 2019: मतगणना से पहले राहुल गांधी ने बुलाई पार्टी पदाधिकारियों की बैठक, हलचल तेज

locationनई दिल्लीPublished: May 22, 2019 04:15:46 pm

Submitted by:

Dhirendra

बुधवार को कांग्रेस नेताओं की राहुल गांधी ने बुलाई बैठक
बदलते सियासी समीकरण पर चर्चा संभव
अमित शाह आज करेंगे पार्टी प्रवक्‍ताओं से बातचीत

rahul

लोकसभा चुनाव 2019: मतगणना से पहले राहुल गांधी ने बुलाई पार्टी पदाधिकारियों की बैठक, हलचल तेज

नई दिल्‍ली। लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे गुरुवार को आएंगे। लेकिन परिणाम आने से ठीक एक दिन पहले यानि बुधवार को कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी के पदाधिकारियों की बैठक बुलाई है। बुधवार को बैठक में लोकसभा चुनाव परिणाम और सियासी हलचलों पर विचार विमर्श होगा। राहुल गांधी द्वारा अचानक बैठक बुलाने के बाद से पार्टी नेताओं में चुनाव परिणाम और बदलते सियासी माहौल को लेकर हलचल तेज हो गई है।
लोकसभा चुनावः इन पांच बड़े मुद्दों ने मोदी को दोबारा पहुंचाया जीत की दहलीज पर

शाह करेंगेे पार्टी प्रवक्‍ताओं सेे बात

दूसरी ओर मंगलवार को राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के सहयोगियों को शाही डिनर देने के बाद बुधवार को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी प्रवक्ताओं की मीटिंग बुलाई है। इस बैठक में वित्त मंत्री अरुण जेटली भी शामिल होंगे।
नीतिश कुमार की महागठबंधन में जाने की चर्चा पर लगा विराम, आज शाह के दावत में होंगे शामिल

एनडीए खेमे खुशी की लहर

बता दें कि एग्जिट पोल में भारी बहुमत मिलने के अनुमान से एनडीए के नेता काफी खुश हैं। वहीं विपक्ष दल एग्जिट पोल्‍स के रुझानों से परेशान है। विपक्ष के विभिन्न दल अपने-अपने सियासी समीकरण और गुणा-गणित करने में जुटे हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने चुनाव के नतीजे आने के 24 घंटे पहले पदाधिकारियों की मीटिंग बुलाई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो