scriptमध्य प्रदेश में कोरोना पर नियंत्रण पाने के लिए कमलनाथ सरकार ने कुछ नहीं किया- शिवराज सिंह | madhya pradesh Coronavirus outbreak control shivraj singh chouhan | Patrika News

मध्य प्रदेश में कोरोना पर नियंत्रण पाने के लिए कमलनाथ सरकार ने कुछ नहीं किया- शिवराज सिंह

locationनई दिल्लीPublished: May 13, 2020 06:06:20 pm

Submitted by:

Prashant Jha

शिवराज सिंह ने बताया कि सरकार शार्ट टर्म और लांग टर्म प्लान पर काम कर रही है। निर्माण कार्य शुरू किए गए हैं, जिससे मजदूरों को काम मिल सके। मनरेगा के अंतर्गत अभी तक 12 लाख मजदूरों को काम मिल चुका है।

cm shivraj singh chouhan

मध्य प्रदेश में कोरोना पर नियंत्रण पाने के लिए कमलनाथ सरकार ने कुछ नहीं किया- शिवराज सिंह

नई दिल्ली। कोरोना का कहर मध्य प्रदेश में कहर बनकर टूटा है। राज्य में 3500 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। साथ ही 200 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राज्य में लैब टेस्ट की सुविधा नहीं थी लेकिन आज 14 लैंब हैं, 2700 सैंपल की जांच की जा रही है। पत्रिका कीनोट सलोन में फेसबुक के जरिए दर्शकों के सवालों के जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार अगर इस पर ध्यान देती तो आज हालात कुछ अलग होते। कोरोना संक्रमण जनवरी में ही फैलने लगा था, लेकिन पिछली सरकार ने समय रहते इससे बचाव के उपायों पर काम नहीं किया। आईफा की तैयारी होती रही लेकिन कोरोना की रोकथाम पर कोई काम नहीं हुआ।

शार्ट टर्म और लॉन्ग टर्म प्लान पर काम जारी

शिवराज सिंह ने बताया कि सरकार शार्ट टर्म और लांग टर्म प्लान पर काम कर रही है। निर्माण कार्य शुरू किए गए हैं, जिससे मजदूरों को काम मिल सके। मनरेगा के अंतर्गत अभी तक 12 लाख मजदूरों को काम मिल चुका है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो