scriptमहाराष्ट्र सरकार गठन का फॉर्मूला तय? शिवसेना का होगा CM, स्पीकर के लिए यह नाम आगे | Maharashtra government formation formula between ShivSena-NCP-Congress | Patrika News

महाराष्ट्र सरकार गठन का फॉर्मूला तय? शिवसेना का होगा CM, स्पीकर के लिए यह नाम आगे

locationनई दिल्लीPublished: Nov 19, 2019 11:09:00 am

Submitted by:

Mohit sharma

महाराष्ट्र में लागू राष्ट्रपति शासन के बीच मंडराए सियासी संकट के बादल
शरद पवार ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की
तीनों दलों के बीच होने वाले गठबंधन को लेकर अंतिम दौर की हो चुकी बातचीत?

c.png

,,

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन के बीच मंडराए सियासी संकट के बाद छंटने का नाम नहीं ले रहे हैं। हालांकि शिवसेना-राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस में सरकार बनाने के क्रम में बैठकों का दौर जारी है।

एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने सोमवार को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की। मुलाकात के बाद शरद पवार ने कहा कि सोनिया से उनकी सरकार बनाने के संबंध में कोई बातचीत नहीं हुई।

लेकिन सूत्रों की मानें तो तीनों दलों के बीच होने वाले गठबंधन को लेकर अंतिम दौर की बातचीत हो चुकी है।

महाराष्ट्र: भाजपा को शिवसेना की फटकार— NDA से निकालने वाले तुम कौन?

c1.png

सूत्रों का तो यहां तक कहना है कि महाराष्ट्र में नई सरकार अगते महीने के पहले हफ्ते तक अपना काम शुरू कर देगी।

नई सरकार में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री बनेंगे, जबकि एनसीपी-कांग्रेस के खाते में एक-एक उप मुख्यमंत्री का पद आएगा। सूत्रों के अनुसार उद्धव ठाकरे ही पूरे पांच साल तक मुख्यमंत्री का पद संभालेंगे।

सियाचिन में हिमस्खलन पर बोले राजनाथ— शहीदों के साहस और राष्ट्र सेवा को सलाम

 

 

c5.png

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सरकार में 42 विधायकों को मंत्रीपद की शपथ दिलवाई जाएंगी, जिसमें तीनों दलों के बीच 15, 14 और 13 के अनुपात में मंत्रालयों का बंटवारा होगा।

महाराष्ट्र: शिवसेना प्रमुख संजय राउत का खुलासा- सरकार बनाने में इस वजह से हो रही देरी

इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण को महाराष्ट्र विधानसभा का स्पीकर बनाया जा सकता है। आपको बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में शिवसेना को 56 सीटें मिली हैं।

जबकि एनसीपी ने 54 और कांग्रेस के हाथ 44 सीटें जीतीं हैं।

 

c6.png
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो