नई दिल्लीPublished: May 26, 2020 09:14:29 pm
Kapil Tiwari
- महाराष्ट्र सरकार ( Maharashtra Govt ) ने रेल मंत्रालय ( Ministry of Railway ) पर कम ट्रेनेें का आरोप लगाया था
- पीयूष गोयल ( Piyush Goel ) ने कहा है कि हमनें महाराष्ट्र सरकार को 125 ट्रेनें दी थी
नई दिल्ली। ट्रेनों के संचालन को लेकर रेल मंत्रालय ( Ministry of Railway ) और महाराष्ट्र सरकार ( Maharashtra Govt ) के बीच ऐसी ठन गई है कि आरोप-प्रत्यारोप का दौर लगातार जारी है। मंगलवार को रेल मंत्री पीयूष गोयल ( Piyush Goel ) ने महाराष्ट्र सरकार ( Maharashtra Govt ) पर आरोप लगाया कि उद्धव ठाकरे सरकार यात्रियों के बारे में जानकारी नहीं उपलब्ध करा रही है, जिसकी वजह से कई श्रमिक स्पेशल ट्रेनों ( Shramik Special Train ) का संचालन नहीं हो पा रहा।