scriptमहाराष्ट्र: चुनाव से पहले NCP को झटका, भाजपा में शामिल हुईं नमिता मुंदडा | Maharashtra: Namita Mundada of NCP joins Bharatiya Janata Party | Patrika News

महाराष्ट्र: चुनाव से पहले NCP को झटका, भाजपा में शामिल हुईं नमिता मुंदडा

Published: Sep 30, 2019 03:03:44 pm

Submitted by:

Mohit sharma

महाराष्ट्र चुनाव से पहले NCP को एक और बड़ा झटका
नमिता मुंदडा ने थाम लिया है भाजपा का दामन
NCP ने नमिता को पार्टी से उम्मीदवार भी घोषित किया था

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को एक और बड़ा झटका लगा है। एनसीपी की बड़ी नेता समझी जाने वाली नमिता मुंदडा ने पार्टी को अलविदा कहते ही भाजपा का दामन थाम लिया है।

चौंकाने वाली बात यह है कि NCP ने नमिता को पार्टी से उम्मीदवार भी घोषित किया था। नमिता का जाना शरद पवार और उनकी पार्टी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

बिहार: लालू की फैमिली में ‘हाई वोल्टेज ड्रामा’, बहू ऐश्वर्या को मिली घर में ‘एन्ट्री’

 

n1.png

शरद पवार मुंबई में भतीजे अजित से मिले

वहीं, शनिवार को अपने विधानसभा क्षेत्र से अचानक इस्तीफा देकर चौंकाने के एक दिन बाद महाराष्ट्र में दो बार के उप-मुख्यमंत्री रहे अजित पवार ने मुंबई आकर अपने चाचा और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ( NCP ) के अध्यक्ष शरद पवार से उनके आवास पर शनिवार दोपहर मुलाकात की।

बारामती से विधायक रहे अजित के शुक्रवार को अचानक से इस्तीफा देने के बाद दोनों की यह पहली मुलाकत थी।

तमिलनाडु: चेन्नई में बोले PM मोदी- सिंगल-यूज प्लास्टिक का प्रयोग बंद करें

 

n3.png

NIA का खुलासा: कश्मीर में आतंक फैलाने के लिए अलगाववादियों को लश्कर-ए-तैयबा से मिलता था पैसा

शरद पवार ने शुक्रवार रात को कहा था कि अजित के परिवार ने सूचना दी कि महाराष्ट्र स्टेट कॉ-ऑपोरेटिव बैंक लिमिटेड (एमएससीबी) में कथित रूप से 25 हजार करोड़ रुपये के घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच के चलते वह ‘परेशान’ थे और उन्होंने इस्तीफे का फैसला किया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो