scriptमहाराष्ट्रः नितिन गडकरी की शिवसेना को दो टूक, सरकार तो फडणवीस की ही बनेगी | Maharashtra: Nitin gadkari says we never committe to Shiv Sena govt | Patrika News
राजनीति

महाराष्ट्रः नितिन गडकरी की शिवसेना को दो टूक, सरकार तो फडणवीस की ही बनेगी

Maharashtra Assembly बीजेपी ने दे दिया शिवसेना को बड़ा झटका
नितिन गडकरी ने याद दिलाया पुराना वादा
सीएम पद को लेकर चल रही खींचतान पर दिया करार जवाब

नई दिल्लीNov 08, 2019 / 01:16 pm

धीरज शर्मा

nitin.jpg
नई दिल्ली। महाराष्ट्र में सरकार को लेकर चल रही खींचतान के बीच बड़ी खबर सामने आ रही है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी ने शिवसेना से समर्थन को लेकर बड़ा बयान दिया है। नितिन गडकरी ने कहा है बीजेपी और शिवसेना दोनों मिलकर सरकार बनाएंगे। यही नहीं उन्होंने कहा है कि शिवसेना की हर शर्त का सम्मान किया जाएगा।
गडकरी ने ये भी कहा कि प्रदेश में 50-50 के फॉर्मूले पर सरकार बनाने में कोई आपत्ति नहीं है। हालांकि नितिन गडकरी ने ये भी साफ कर दिया है बीजेपी ने प्रदेश में कभी भी ढाई-ढाई साल के लिए किसी भी तरह का प्रस्ताव नहीं दिया है।
महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच पीएम मोदी ने लिया सबसे बड़ा एक्शन, अब शिवसेना के साथ

बहराल बीजेपी और शिवसेना के बीच चल रही सियासी जंग लगातार नया मोड़ ले रही है। नितिन गडकरी के बड़े बयान ने दोनों दलों के बीच एक बार फिर नई तलवार खींच दी है।
उधर..देवेंद्र फडणवीस ने भी उद्धव ठाकरे से बातचीत की कोशिशें की लेकिन उद्धव ठाकरे ने उनका फोन तक नहीं उठाया। उद्धव का फोन ना उठाना भी प्रदेश की राजनीति या नई सरकार को लेकर उनके रुख को दर्शा रहा है।
हालांकि इस बीच नितिन गडकरी की खरी-खरी ने प्रदेश की राजनीति में नया उबाल ला दिया है। गडकरी ने साफ कर दिया है शिवसेना से कोई भी वायदा किया ही नहीं गया था।

महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना के बीच सुलह की कोशिश जारी है। इस बीच मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मिलने संभाजी भिड़े पहुंच गए हैं। उधर, सेना भवन में भी मीटिंग शुरू हो गई है। इस मीटिंग के लिए संजय राउत पहुंच गए हैं।

Home / Political / महाराष्ट्रः नितिन गडकरी की शिवसेना को दो टूक, सरकार तो फडणवीस की ही बनेगी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो