scriptमहाराष्ट्र: भाजपा को शिवसेना की फटकार- NDA से निकालने वाले तुम कौन? | Maharashtra: Shiv Sena to BJP- Who are you who expelled from NDA ? | Patrika News

महाराष्ट्र: भाजपा को शिवसेना की फटकार- NDA से निकालने वाले तुम कौन?

locationनई दिल्लीPublished: Nov 19, 2019 11:10:26 am

Submitted by:

Mohit sharma

महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन के बीच सियासी उलटफेर चरम पर
बेनतीजा रहा रही एनसीपी और कांग्रेस के बीच हुई बैठक
शिवसेना ने भाजपा पर साधा निशाना, सामना में लगाई फटकार

b.png

,,

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में सरकार सरकार के गठन को लेकर पेंच फंसता नजर आ रहा है। सरकार बनाने को लेकर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार की बहुप्रतीक्षित मुलाकात सोमवार शाम को हुई लेकिन इसमें सरकार बनाने को लेकर कोई निष्कर्ष नहीं निकला। वहीं, भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना के रिश्तों में तल्खी लगातार बढ़ती जा रही है।

पटना: सपा नेता के बेटे की गोली मारकर हत्या, गुस्साई भीड़ ने की तोड़फोड व आगजनी

b1.png

मोदी कैबिनेट से अपने मंत्री का इस्तीफा दिलवाने और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) छोड़ने के बाद शिवसेना सदन में विपक्षी खेमे में शामिल हो गई है।

इसके साथ ही अब शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में भाजपा पर जमकर निशाना साधा है। शिवसेना ने भाजपा से पूछा है ‘हमें एनडीए से निकालने वाले तुम कौन?’

सामना के संपादकीय में लिखा है, ‘दिल्ली में बैठे भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने आखिर किस आधार पर और किसकी अनुमति से यह घोषणा की? आगे लिखा कि ‘यात्रा में जल्दी हादसे को खुला निमंत्रण देती है’ इस तरह की जल्दबाजी उन नेताओं के लिए ठीक नहीं है।’

मुंबई में मेयर का चुनाव नहीं लड़ेगी भाजपा! 2022 में जुटाएगी संख्या

b2.png

महाराष्ट्र: शिवसेना प्रमुख संजय राउत का खुलासा- सरकार बनाने में इस वजह से हो रही देरी

लेख में आगे कहा गया कि जिसने भी यह घोषणा की है उसे शिवसेना के मर्म और एनडीए के धर्म-कर्म की जानकारी नहीं है। लिखा कि जब भाजपा को कोई पूछने वाला नहीं था, तब शिवसेना ही ऐसी पार्टी थी जिसने जनसंघ के दीपक में तेज डाला और उसको बुझने नहीं दिया।

 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो