scriptनेताजी से जुड़ी 50 और गोपनीय फाइलों को किया गया सार्वजनिक | Mahesh Sharma Released 50 More Declassified Files Related To Subhash Chandra Bose | Patrika News

नेताजी से जुड़ी 50 और गोपनीय फाइलों को किया गया सार्वजनिक

Published: Mar 30, 2016 11:41:00 am

Submitted by:

Abhishek Tiwari

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 23 जनवरी को नेताजी की 119 वीं जयंती पर सौ गोपनीय फाइलों को सार्वजनिक किया था

subhash chandra bose

subhash chandra bose

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले संस्कृति मंत्री महेश शर्मा ने मंगलवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस से संबंधित 50 गोपनीय फाइलों की दूसरी किश्त जारी कर दी।
 
ऑनलाइन उपलब्ध इन 1956 से 2009 तक की फाइलों में 10-10 फाइलें प्रधानमंत्री कार्यालय और गृह मंत्रालय की हैं जबकि 30 फाइलें विदेश मंत्रालय से जुड़ी हैं।

उन्होंने कहा कि नेताजी पर गोपनीय फाइलों को सार्वजनिक करने का अपना वादा पूरा करते हुए हम आज 50 गोपनीय फाइलों का सेट जारी कर रहे हैं। ये फाइलें वेब पोर्टल डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट नेताजीपेपर्स डॉट जीओवी डॉट इन पर उपलब्ध हैं।

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले यह फाइलें जारी करने के पीछे राजनीतिक उद्देश्य के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि इसका राजनीति से कुछ लेना देना नहीं है। सरकार ने नेताजी पर 25 गोपनीय फाइलें जारी करने के बारे में बहुत पहले ही ऐलान कर दिया था, जब चुनाव की तारीखें घोषित भी नहीं हुई थीं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 23 जनवरी को नेताजी की 119 वीं जयंती पर सौ गोपनीय फाइलों को सार्वजनिक किया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो