scriptRajya Sabha : मेजर पोर्ट अथॉरिटी बिल 2020 पास, विपक्ष ने लगाए ये आरोप | Major Port Authority Bill 2020 passed in Rajya Sabha, Opposition accuses | Patrika News

Rajya Sabha : मेजर पोर्ट अथॉरिटी बिल 2020 पास, विपक्ष ने लगाए ये आरोप

locationनई दिल्लीPublished: Feb 10, 2021 01:58:07 pm

Submitted by:

Dhirendra

विपक्ष ने पोर्ट को निजी हाथों में सौंपने वाला बताया।
अब पोर्ट का संचालन पीपीपी मॉडल के आधार पर होगा।

rajyasabha

सत्ता पक्ष का दावा – पोर्ट प्रबंधन में बदलाव जरूरी।

नई दिल्ली। राज्यसभा की कार्यवाही बुधवार सुबह से जारी है। इस बीच सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच काफी गहमागहमी के बाद मेजर पोर्ट अथॉरिटी बिल 2020 सदन में पास हो गया। हालांकि, बिल को पास कराने के लिए वोटिंग का सहारा लेना पड़ा। विपक्ष ने इस बिल को पोर्ट को निजी हाथों में सौपने वाला बिल बताते हुए कई सवाल खड़े किए।
https://twitter.com/AHindinews/status/1359406255836549120?ref_src=twsrc%5Etfw
पीपीपी मॉडल पर होगा पोर्ट का संचालन

वहीं सत्ता पक्ष ने पीपीपी मॉडल के आधार पर पोर्ट को विकसित किए जाने की खूबियां गिनाईं। इस बिल को कैबिनेट ने फरवरी, 2020 में मंजूरी दी थी। ये बिल लोकसभा से पहले से ही पास है। बुधवार को राज्यसभा में इसे पेश किया गया।
बेहतर प्रबंधन के बदलाव जरूरी

बिल पर चर्चा शुरु करते हुए पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय के स्वतंत्र प्रभार के मंत्री मनसुख भाई मांडविया ने कहा कि मेजर पोर्ट अथॉरिटि बिल मैं इसलिए लेकर आया हूं कि हर सेक्टर में समय समय पर बदलाव करना जरुर है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो