नागौर

स्वच्छता में आमजन करें सहयोग

लाडनूं. नगरपालिका लाडनूं स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 के तहत कस्बे के बापूजी नर्सिंग कॉलेज में कार्यशाला का आयोजन किया गया।

नागौरJan 18, 2018 / 06:15 pm

Dharmendra gaur

लाडनूं. कस्बे के बापूजी नर्सिंग कॉलेज में नगरपालिका लाडनूं स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 के तहत हुई कार्यशाला को सम्बोधित करते जगदीश पारीक व मंचस्थ अतिथि।

लाडनूं. नगरपालिका लाडनूं स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 के तहत कस्बे के बापूजी नर्सिंग कॉलेज में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की मुख्य अतिथि नगर पालिका चेयरमैन संगीता पारीक ने लोगों से आह्वान किया कि वे कचरा बाहर नहीं फेंके। कचरा संग्रहण करने के लिए घर-घर आने वाले ऑटो टीपर में कचरा डालें ताकि लाडनूं स्वच्छता में एक नम्बर पर आ सके। उन्होंने लोगों से अभियान को सफल बनाने में सहयोग करने का आह्वान किया। अध्यक्षता करते हुए तहसीलदार आदूराम मेघवाल ने कहा कि कोई भी अभियान तभी सफल हो सकता है जब उसमें आमजन पूरी भागीदारी निभाएं। उन्होंने कहा कि रास्तों में कचरा नहीं फैंके ताकि लाडनूं शहर स्वच्छ रहे। जगदीश पारीक ने अभियान पर विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए कहा कि शहर में जहां पर भी गंदगी पड़ी दिखे उसकी फोटो स्वच्छता एप पर डालें। नगरपालिका की ओर से शीघ्र समस्या का समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही गीले व सूखे कचरे के लिए दो-दो बाल्टियां हर घर में प्रदान की जाएगी। स्वच्छता एप डाउनलोड करवाने के लिए बापूजी नर्सिंग कॉलेज के विद्यार्थियों को लक्ष्य दिया गया है। जो टीम सबसे ज्याद लोगों को स्वच्छता एप डाउनलोड करवाएगी उसको प्रोत्साहनस्वरूप 3100, द्वितीय स्तीय स्थान पर रहने वाले को 2100 तथा तृतीय को 1100 रुपए का नगद पुरस्कार व शील्ड प्रदान की जाएगी। कार्यक्रम को नगरपालिका उपाध्यक्ष भाणू खां टाक, प्रताप सिंह कोयल, ब्रांड एम्बेसडर अब्दुल हमीद मोयल, अरविन्द नाहर आदि ने भी सम्बोधित किया। इस मौके पर भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष हनुमान मल जांगिड़, महामंत्री लूणकरण शर्मा, सुमित्रा आर्य, ब्रांड एम्बेसडर दीपा सिंधी, पार्षद मोहन सिंह, कॉलेज निदेशक ओमप्रकाश गुर्जर भी मंचस्थ थे। इस दौरान भाजपा मीडिया प्रभारी रमेश सिंह राठौड़, पार्षद इदरीश खां, गजेन्द्र सिंह, पार्षद प्रवीण जोशी, सुरेन्द्र जांगिड़, पवन गुर्जर, नगरपालिका कैशियर गोपाल सांगेला, राजेन्द्र पंवार, विष्णु भोजक, मदन गोपाल शर्मा, ईशा गुर्जर, सवाईसिंह राजपुरोहित आदि मौजूद थे। अतिथियों का साफा पहनाकर, शॉल ओढ़ाकर व माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.