राजनीति

चीन से अनुमति नहीं मिलने पर ममता बनर्जी का दौरा रद्द, आदान-प्रदान कार्यक्रम का कर रही थीं नेतृत्व

भारत सरकार और चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के अंतरराष्ट्रीय विभाग के बीच आदान-प्रदान कार्यक्रम के तहत ममता बनर्जी शिष्टमंडल का नेतृत्व करने वाली थीं। लेकिन चीन से कोई जवाब नहीं मिलने पर दौरा को रद्द किया गया है।

Jun 22, 2018 / 09:03 pm

Prashant Jha

चीन से अनुमति नहीं मिलने पर ममता बनर्जी का दौरा रद्द, आदान-प्रदान कार्यक्रम की कर रही थी नेतृत्व

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का चीन दौरा रद्द हो गया है। राज्य के वित्त मंत्री अमित मित्रा ने कहा कि चीन सरकार से उचित स्तर पर राजनीतिक बैठकों की पुष्टि नहीं मिलने पर यात्रा रद्द कर दी गई है। ममता बनर्जी को शुक्रवार रात चीन रवाना होना था। सूत्रों के मुताबिक भारत सरकार और चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के अंतरराष्ट्रीय विभाग के बीच आदान-प्रदान कार्यक्रम के तहत ममता बनर्जी शिष्टमंडल का नेतृत्व करने वाली थीं। लेकिन चीन से कोई जवाब नहीं मिलने पर दौरा को रद्द किया गया है। यात्रा रद्द की जानकारी विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और विदेश सचिव वीके गोखले को भी दे गई है।
https://twitter.com/MamataOfficial/status/1010091069130792960?ref_src=twsrc%5Etfw
राजनीतिक बैठकों की नहीं मिली पुष्टि
दौरा रद्द होने के बाद ममता बनर्जी ने ट्वीट कर कहा कि इस साल मार्च में विदेश मंत्री ने मुझसे सिफारिश की थी कि मैं चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के अंतरराष्ट्रीय विभाग के साथ भारत सरकार के आदान-प्रदान कार्यक्रम के तहत एक शिष्टमंडल के नेतृत्व पर विचार करूं। इस प्रस्ताव पर मैं सहमत हो गई। ‘मैंने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से कहा कि इससे हमारे देश का हित जुड़ा है और मैं जून 2018 के आखिरी हफ्ते में चीन की यात्रा करना चाहूंगी’ मुख्यमंत्री ममता ने कहा कि बीते कल तक सभी चीजें ठीक चल रही थीं। लेकिन दुर्भाग्यवश उचित स्तर पर राजनीतिक बैठकों की पुष्टि नहीं हो पाई। उन्होंने कहा कि चीन में हमारे राजदूत ने कार्यक्रम को सफल बनाने की बहुत कोशिश की लेकिन आखिरी वक्त पर चीन की ओर से उसकी पुष्टि नहीं हो पाई। इसने दुर्भाग्यवश हमें यात्रा रद्द करने के लिए मजबूर होना पड़ा। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, ‘मैं आने वाले दिनों में भारत और चीन की दोस्ती में अहम भूमिका अदा करना चाहती हूं। यह दोनों देशों के हित में है। ‘यह कार्यक्रम पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव और भारत के चीन के राजदूत के बीच पत्राचार से एक कार्यक्रम तय हुआ था। बता दें, ममता बनर्जी का 22 जून से चीन का सात दिवसीय दौरा तय था। इस दौरे पर ममता के साथ पश्चिम बंगाल के वित्त मंत्री अमित मित्रा भी जाने वाले थे।

Home / Political / चीन से अनुमति नहीं मिलने पर ममता बनर्जी का दौरा रद्द, आदान-प्रदान कार्यक्रम का कर रही थीं नेतृत्व

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.