ममता बनर्जी का पीएम पर पलटवार, कहा . बंगाल में नहीं, दिल्ली में होगा सत्ता परिवर्तन
Breaking :
- जो हमसे टकराएगा चूर चूर हो जाएगा।
- पीएम मोदी स्क्रिन देखकर बांग्ला बोलते हैं।

नई दिल्ली। कोलकाता के ब्रिगेड मैदान से पीएम मोदी द्वारा टीएमसी सरकार पर जोरदार हमल के बाद सिलीगुड़ी से सीएम ममता बनर्जी ने भी केंद्र सरकार पर हमला बोला है। ममता बनर्जी ने पीएम पर पलटवार करते हुए कहा कि जो हमसे टकराएगा चूर चूर हो जाएगा।
पोरिवर्तन (परिवर्तन) दिल्ली में होगा, बंगाल में नहीं। उन्होंने (पीएम मोदी) कहा कि बंगाल में महिला सुरक्षा नहीं है, लेकिन यूपी, बिहार और अन्य राज्यों को देखें। बंगाल में महिलाएं सुरक्षित हैं: सिलीगुड़ी में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी pic.twitter.com/JEaKAlcc1V
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 7, 2021
पीएम मो बांग्ला नहीं आती
सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि पीएम मोदी को बांग्ला नहीं आती। वो स्क्रिन देखकर बोलते हैं। उन्होंने कहा कि परिवर्तन पश्चिम बंगाल में नहीं दिल्ली में होगा।
4 किलोमीटर लंबा रोड शो
इससे पहले ममता बनर्जी ने सिलीगुड़ी में चार किलोमीटर लंबा रोड शो का नेतृत्व किया। उन्होंने सिलेंडर के बढ़ते दाम को लेकर रोड शो किया।
ममता बनर्जी ने रोड शो उस वक्त किया जब पीएम मोदी कोलकाता के ब्रिगेड मैदान में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। ममता ने रोड शो का नेतृत्व सिलीगुड़ी के दार्जलिंग मोड़ से सफदरहाश्मी चौक तक किया। इससे पहले पीएम मोदी ने कहा था कि बंगाल में परिवर्तन का वक्त आ गया है।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Political News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi