ममता बनर्जी ने खेला बड़ा सियासी दांव, बंगाल के लोगों से किया फ्री वैक्सीन देने का वादा
- टीका को लेकर पश्चिम बंगाल में मचा सियासी घमासान।
- ममता बनर्जी ने फ्री में वैक्सीन देने की घोषणा की।

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के मद्देनजन बीजेपी और टीएमसी के बीच में राजनीतिक जोड़तोड़ चरम पर है। इस बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बड़ा सियासी दांव खेलते हुए बंगाल के लोगों से सत्ता में आने पर फ्री में कोरोना वैक्सीन मुहैया कराने का वादा किया है। इस दांव ममता बनर्जी बीजेपी को सियासी मात देना चाहती हैं।
Delhi में 13 जनवरी तक पहुंच जाएगी कोरोना की वैक्सीन, 89 साइट पर होगा वैक्सीनेशन - सत्येंद्र जैन
16 जनवरी से दी जाएगी वैक्सीन
बता दें कि 16 जनवरी से पूरे देश के साथ पश्चिम बंगाल में भी COVID-19 वैक्सीन दिया जाना शुरू होगा। यही वजह है कि कोरोना वैक्सीन को लेकर बंगाल की राजनीति गरमा गई है। यही वजह है कि ममता सरकार ने घोषणा की है कि सभी को फ्री में वैक्सीन दी जाएगी। बीजेपी ने टीएमसी पर लोगों को दिग्भ्रमित करने का आरोप लगाया है।
केंद्र सरकार द्वारा जारी जानकारी के मुताबिक पहले टीके लगाए जाने वाले लगभग 30 मिलियन स्वास्थ्य कार्यकर्ता हैं। इनमें पहली पंक्ति के कोरोना वॉरियर्स भी शामिल हैं। इनमें राज्य के पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। पश्चिम बंगाल में टीका पहले ही दो बार ड्राइ रन हो चुका है। ताकि टीकाकरण के दौरान कोई जटिलता पैदा न हो।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Political News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi