राजनीति

मनमोहन का सरकार पर हमला, लोकतांत्रिक संस्थाएं खतरे में है

उन्होंने कहाकि, मैंने खुद को, परिवार को या दोस्तो को अमीर बनाने के लिए सरकारी कार्यालय का उपयोग नहीं किया

May 27, 2015 / 01:13 pm

शक्ति सिंह

manmohan singh

नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बुधवार को मोदी सरकार को निशाने पर लेते हुए तीखे हमले बोले और 2जी मामले में लगे आरोपों को धोने की कोशिश की। उन्होंने दिल्ली में कांग्रेस की छात्र विंग एनएसयूआई के कार्यक्रम के दौरान कहाकि, मैंने खुद को, परिवार को या दोस्तो को अमीर बनाने के लिए सरकारी कार्यालय का उपयोग नहीं किया।

उनका बयान ट्राई के एक्स चेयरमैन प्रदीप बैजल के आरोपों के जवाब में आया है। बैजल ने मंगलवार को 2जी मामले में कहा था कि, पीएम ने साथ न देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की बात कही थी। मनमोहन सिंह ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहाकि इस सरकार के समय में लोकतांत्रिक संस्थाएं खतरे में है। भाजपा भ्रष्टाचार की बीन बजाकर लोगों का ध्यान गैर मुद्दों की ओर भटका रही थी।

उन्होंने कहाकि, आर्थिक मोर्चे पर सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। वर्तमान सरकार के तहत इकॉनॉमिक रिकवरी में “भुरभुरापन” है। भाजपा के खुद के कुछ नेता ऎसा ही मानते हैं। हमारी सरकार गई थी उस समय पॉलिसी पैरालिसिस था यह कहना गलत है, उस वक्त विकास दर के मामले में भारत दुनिया की दूसरी अर्थव्यवस्था थी। 

Home / Political / मनमोहन का सरकार पर हमला, लोकतांत्रिक संस्थाएं खतरे में है

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.