scriptगोवा सीएम मनोहर पर्रिकर की हालत गंभीर, विशेष विमान से लाया जा रहा घर | manohar parrikar can return to goa todya after state unite meeting | Patrika News

गोवा सीएम मनोहर पर्रिकर की हालत गंभीर, विशेष विमान से लाया जा रहा घर

locationनई दिल्लीPublished: Oct 14, 2018 12:59:09 pm

दिल्ली के एम्स में भर्ती गोवा सीएम मनोहर पर्रिकर की बिगड़ी हालत, विशेष विमान से लाया जा रहा गोवा

d

बीमार पर्रिकर को दिग्गज नेता ने दिया झटका, बोले- नौकरी न होने से अवैध काम कर रहे गोवा के युवा

नई दिल्ली। गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की हालात काफी गंभीर हो गई है। फिलहाल मिली जानकारी के मुताबिक गंभीर हालत के बीच ही उन्हें विशेष विमान के जरिये गोवा स्थित उनके निवास पर लाया जा रहा है। हालांकि डॉक्टरों ने अभी किसी भी तरह की कोई जानकारी नहीं दी है। ना ही किसी बात की पुष्टि की है। आपको बता दें कि सीएम की बीमारी के चलते लगातार प्रदेश में सरकारी कामकाज पर असर पड़ रहा है। यही वजह रही कि लंबे समय से पर्रिकर का विकल्प तलाशने के लिए लगातार मंथन किया गया। सहयोगी दलों से लेकर विरोधी दलों ने नए सीएम को लेकर अपनी-अपनी दलीलें भी दीं। इस बीच खबर आई है कि दिल्ली के एम्स अस्पताल में अग्न्याशय की बीमारी का इलाज करवा रहे मनोहर पर्रिकर को रविवार को गोवा लाया जा रहा है।

गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर रविवार को दिल्ली से प्रदेश में लौट सकते हैं। अग्न्याशय की बीमारी के इलाज के लिए पर्रिकर को 15 सितंबर को दिल्ली के प्रमुख अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया था। मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारी के मुताबिक, ‘मुख्यमंत्री को एक विशेष विमान से रविवार को गोवा लाया जा सकता है। अस्पताल में उनका इलाज कर रहे डॉक्टर रविवार की सुबह प्रमाणित करेंगे कि वह घर लौटने के लिए ठीक हैं या नहीं।’ लौटने के बाद पर्रिकर पणजी स्थित अपने निजी आवास में ही रहेंगे।
दो दिन पहले सहयोगी दलों के नेताओं से की चर्चा
अपनी खराब सेहत के बीच गोवा सीएम मनोहर पर्रिकर ने शुक्रवार को गोवा इकाई की कोर कमिटी के सदस्यों और गठबंधन सहयोगी दलों के मंत्रियों से एम्स में मुलाकात की। दरअसल मुख्यमंत्री कार्यालय में अनुपस्थिति के दौरान सरकार के सुचारू रूप से काम करने के तरीकों पर चर्चा के लिए यह बैठक बुलाई गई थी। बैठक में उन्होंने लंबित विकास कार्यों की भी समीक्षा की और अपने कुछ विभागों का कार्यभार मंत्रिमंडल के कुछ साथियों को बांटे जाने पर चर्चा की।
राज्य के नेतृत्व में बदलाव पर असमंजस
प्रदेश इकाई की बैठक में शामिल सत्तारूढ़ भाजपा और उसकी सहयोगी पार्टी के नेताओं ने राज्य के नेतृत्व में किसी भी तरह के बदलाव को लेकर इनकार किया है। हालांकि मंत्रिमंडल में लंबे समय से बदलाव को लेकर चर्चा चल रही है, माना जा रहा था कि ये बैठक भी बदलाव को लेकर ही आयोजित की गई थी। लेकिन नेताओं के जवाब से फिलहाल असमंजस की स्थिति बनी हुई है। आपको बता दें कि पर्रिकर फरवरी के मध्य से ही बीमार हैं और उनका गोवा, मुंबई एवं अमेरिका के अस्पतालों समेत कई अलग-अलग अस्पतालों में इलाज हुआ है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो