नई दिल्लीPublished: May 03, 2023 12:15:03 pm
Prabhanshu Ranjan
NCP President Row: शरद पवार के इस्तीफे के ऐलान के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का नया प्रमुख कौन? इस फैसले पर निर्णय लेने के लिए इस समय मुंबई में एनसीपी के शीर्ष नेताओं की मीटिंग जारी है। मीटिंग में शरद पवार के साथ सुप्रिया सुले, अजित पवार सहित अन्य नेता मौजूद है।
NCP Chief Sharad Pawar Resignation: महाराष्ट्र की राजनीति के 'चाणक्य' कहे जाने वाले शरद पवार ने मंगलवार को NCP के अध्यक्ष पद को छोड़ने का ऐलान कर दिया। उनके इस ऐलान से महाराष्ट्र के साथ-साथ राजधानी दिल्ली तक सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। विपक्षी नेताओं के प्रमुख चेहरा रहे शरद पवार के इस्तीफे के बाद अब राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) की कमान किसे मिलेगी, इसको लेकर कानाफूसी हो रही है। इस राजनीतिक उलटफेर के बीच एनसीपी के लिए आज का दिन अहम है। पार्टी के नए अध्यक्ष को चुनने के लिए मुंबई में एक बैठक हो रही है। जिसमें पार्टी के अध्यक्ष पद को छोड़ने का ऐलान कर चुके पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार, सुप्रिया सुले, अजित पवार, छगन भुजबल सहित अन्य नेता शामिल हैं। यह बैठक मुंबई के वाई वी च्वाहन सेंटर में हो रही है।