scriptमहबूबा मुफ्ती ने की इमरान की तारीफ, इस फैसले पर जताई खुशी | Mehbooba Mufti express happiness Imran khan decision on wing commander | Patrika News

महबूबा मुफ्ती ने की इमरान की तारीफ, इस फैसले पर जताई खुशी

locationनई दिल्लीPublished: Mar 01, 2019 12:23:08 pm

Submitted by:

Dhirendra

पीएम नरेंद्र मोदी को सकारात्‍मक पहल करने की जरूरत
इमरान के इस कदम से तनाव कम होगा
विंग कमांडर को भारत भेजने का फैसला सही कदम

mehbooba
नई दिल्‍ली। एक बार फिर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) प्रमुख महबूबा मुफ्ती सुर्खियों में हैं। इस बार उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की विंग कमांडर अभिनंदन को छोड़ने के फैसले की तारीफ की है। महबूबा ने बताया है कि यह अच्‍छा कदम है। इससे पुलवामा आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के बीच उत्पन्न तनाव को कम करने में मदद मिलेगी। उन्‍होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी को भी सकारात्‍मक पहल करने की जरूरत है। महबूबा ने कहा है कि पुलवामा आतंकी हमले को लेकर इमरान खान अपने वादों पूरा करने की कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा कि इससे क्षेत्र में शांति को बढ़ावा मिलेगा।
ओसामा बिन लादेन के बेटे हमजा का सुराग बताने पर अमरीका ने किया करीब 7 करोड़ इनाम देने का ऐलान

ननकाना के नाम पर अभ्यारण्य बनाने का स्वागत
इससे पहले एक फरवरी को भी जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने पाक पीएम इमरान खान की तारीफ की थी। उस समय उन्होंने इमरान खान की ओर से ननकाना साहिब में बलोकी फॉरेस्ट रिजर्व का नाम सिखों के गुरु नानक के नाम पर रखने की पहल का स्वागत किया था। इतना ही नहीं इमरान ने गुरु नानक के नाम पर एक यूनिवर्सिटी का नाम भी रखने का प्रस्ताव पेश किया था। दूसरी तरफ उन्होंने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि एक ओर केंद्र सरकार की सबसे पहली प्राथमिकता ऐतिहासिक शहरों का नाम बदलना और राम मंदिर का निर्माण कराना है तो दूसरी तरफ पाक पीएम गुरु नानक जी के नाम पर बालोकी वन अभ्यारण्य का नाम रखने और उनके नाम पर एक विश्वविद्यालय बनाने की पहल की है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो