scriptमहाराष्ट्रः MNS का नया झंडा जारी, राज ठाकरे ने बेटे को भी किया लॉन्च | MNS Chief Raj Thakrey launch son amit and new party flag | Patrika News

महाराष्ट्रः MNS का नया झंडा जारी, राज ठाकरे ने बेटे को भी किया लॉन्च

locationनई दिल्लीPublished: Jan 23, 2020 01:39:07 pm

Maharashtra Politics MNS ने जारी किया नया झंडा
केसरी रंग में रंगा नया झंटा
Raj Thakrey ने बेटे को भी किया लॉन्च

MNS

हाथ में तलवार लिए एमएनएस के नए नेता और राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे

नई दिल्ली। महाराष्ट्र की रजानीति ( Maharashtra Politics ) से एक बार फिर बड़ी खबर सामने आ रही हैं। बाला साहेब ठाकरे ( Bala Saheb Thakrey ) के भतीजे राज ठाकरे ( Raj Thakrey ) की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ( MNS ) ने गुरुवार को पार्टी के महाधिवेशन से पहले अपनी पार्टी का नया झंडा लॉन्च ( Flag launch ) किया।
यही नहीं इस दौरान महाराष्ट्र की राजनीति में एक और ठाकरे का उदय हुा है। जी हां राज ठाकरे ने महाधिवेशन से पहले अपने बेटे अमित ठाकरे ( Amit Thakrey ) को भी राजनीति में लॉन्च कर दिया है।
निर्भया की मां ने दिया बड़ा बयान, कंगना रनौत की बात का किया समर्थन

https://twitter.com/ANI/status/1220234810842468352?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/ANI/status/1220248938990583808?ref_src=twsrc%5Etfw
इसी के साथ महाराष्ट्र की राजनीति में एक और ठाकरे ने दस्तक दे दी है। उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे के राजनीतिक मंच पर स्थापित होने के बाद अब राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे ने भी सक्रिय राजनीति में पहला कदम रख दिया है। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के महाधिवेशन में आज राज ठाकरे ने अपने बेटे को लांच कर दिया है।
‘महाअधिवेशन’ की शुरुआत के पहले मुंबई में नया झंडा लांच किया गया है। पार्टी की ओर से जारी किए गए नए झंडे का केसरिया रंग है। यह शिवाजी महाराज की राजमुद्रा है जिसमें एक संस्कृत का श्लोक लिखा है। जिसमें भगवान शिव की मुद्राओं का जिक्र भी किया गया है।
आपको बता दें कि बाल ठाकरे के निधन के बाद उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे के बीच तालमेल ना बन पाने के बाद राज ठाकरे ने शिवसेना से अलग होकर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना बनाई थी।
पार्टी का नया झंडा नारंगी रंग का है जो छत्रपति शिवाजी महाराज के शानदार शासन का आह्वान करता है। नए भगवा ध्वज में शिवाजी महाराज के शासन की राजमुद्रा मुद्रित है। पार्टी के झंडे को जारी करने से पहले राज ठाकरे ने चाचा बाला साहब ठाकरे को स्मरण किया।
दरअसल 23 जनवरी को शिवसेना संस्थापक बाला साहेब ठाकरे के 94वीं जयंती है। इसलिये इस खास ध्वज को शिवसेना के संस्थापक और राज ठाकरे के चाचा बाला साहेब ठाकरे की जयंती पर लॉन्च किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो