scriptMob attacks Meghalaya Chief Minister's office, 5 injured | मेघालय : सीएम कोनराड संगमा के दफ्तर पर भीड़ का हमला, 5 पुलिसकर्मी घायल | Patrika News

मेघालय : सीएम कोनराड संगमा के दफ्तर पर भीड़ का हमला, 5 पुलिसकर्मी घायल

Published: Jul 25, 2023 07:02:06 am

Submitted by:

Prashant Tiwari

Meghalaya Chief Minister: भीड़ ने मुख्यमंत्री कार्यालय पर उस समय हमला कर दिया। जब वह आंदोलनकारी संगठनों के साथ बातचीत कर रहे थे।

 mob-attacks-meghalaya-chief-minister-s-office-5-injured

मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड के. संगमा के कार्यालय पर भीड़ ने सोमवार शाम को हमला कर दिया। भीड़ के हमले में 5 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। सूत्रों के मुताबिक सीएम संगमा सुरक्षित हैं। वह अभी भी तुरा में स्थित अपने कार्यालय के अंदर हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, सैकड़ों लोगों ने उनकी ऑफिस को घेर लिया है। दरअसल, गारो हिल्स स्थित सिविल सोसाइटी ग्रुप तुरा में शीतकालीन राजधानी की मांग कर रहा है। इसे लेकर लोग भूख हड़ताल पर भी हैं।

आंदोलनकारी संगठनों के साथ बातचीत कर रहे थे CM

रिपोर्ट के मुताबिक, मुख्यमंत्री तुरा स्थित CMO में 3 घंटे से अधिक समय तक आंदोलनकारी संगठनों के साथ बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान अचानक हजारों की भीड़ सीएमओ के पास आई और पथराव करने लगी। सीएमओ तुरा की खिड़कियों पर भी पत्थर फेंके गए हैं। पुलिस की ओर से जवाबी कार्रवाई शुरू की गई। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे गए। इस पूरे घटनाक्रम और हंगामे में 5 पुलिसकर्मी घायल हो गए। मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा है कि स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन तनावपूर्ण है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.