scriptभाजपा का दावाः मोदी सरकार ने 50 साल से ज्यादा काम 50 दिन में किए | Modi Government 50 Days Report Card Presenting JP Nadda | Patrika News

भाजपा का दावाः मोदी सरकार ने 50 साल से ज्यादा काम 50 दिन में किए

Published: Jul 26, 2019 06:12:08 pm

Submitted by:

Chandra Prakash

Modi Government का 50 Days Report Card
JP Nadda बोले- जल से चांद तक लिए बड़े फैसले
‘मोदी सरकार के फैसले साबित होंगे मिल का पत्थर’

 JP Nadda

नई दिल्ली। बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा शुक्रवार को मोदी सरकार के 50 दिन का रिपोर्ट कार्ड लेकर हाजिर हुए। उन्होंने कहा कि Modi government ने पिछले 50 दिनों में जो फैसले लिए हैं, वो भविष्य के लिए अच्छे संकेत दे रहे हैं। इसके साथ ही JP Nadda ने आगे का ब्लू प्रिंट भी जनता के सामने रखा।

’50 दिन में जल से चांद के लिए फैसले’

जेपी नड्डा ने कहा कि एक परंपरा है कि रिपोर्ट कार्ड 100 दिनों ( 100 days report card ) के बाद जारी किया जाता है, लेकिन मोदी सरकार ने देश के सामने 50 दिन का रिपोर्ट कार्ड देने का फैसला किया है।

हमने इन 50 दिनों में जल से लेकर चांद तक बड़े फैसले लिए हैं।

यह भी पढ़ें

पीएम मोदी बोले- चंद्रशेखर की छवि को कुछ लोगों ने जानबूझ कर बिगाड़ा

https://twitter.com/JPNadda?ref_src=twsrc%5Etfw

विकास को समर्पित सरकार

बीजेपी नेता ने कहा कि पिछले 50 दिन में जो फैसले हुए हैं वो पिछले 50 वर्षों में हुए फैसलों से कहीं बेहतर हैं।

ये फैसले देश के विकास में मील का पत्थर साबित होंगे। हम देश को आगे ले जा सकते हैं इसके लिए मोदी सरकार समर्पित रही है।

‘भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस’

भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति का दावा करते हुए नड्डा ने कहा कि भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे कई आईआरएस अधिकारियों को समय से पहले रिटायर किया है।

यह मोदी सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति को दिखाता है।

यह भी पढ़ें

चंद्रयान-2 से भारत का झंडा बुलंद, लेकिन कांग्रेस-बीजेपी में श्रेय लेने की होड़

https://twitter.com/JPNadda?ref_src=twsrc%5Etfw

मोदी सरकार के आगामी लक्ष्य

– 2024 तक सभी घरों को साफ पीने का पानी पहुंचाने का फैसला।

– प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत गांवों की कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए 1.25 लाख किमी सड़कें बनाने का निश्चय।

– छोटे दुकानदार जिनका सालाना टर्नओवर 1.5 करोड़ होगा, उन्हें प्रधानमंत्री मानधन योजना से जोड़ा जाएगा। 3 करोड़ लोगों को इससे फायदा होगा।

– 5 साल में देश की इकोनॉमी 5 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचाने का लक्ष्य। इसमें एक लाख करोड़ का इनवेस्टमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर में होगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो