राजनीति

भागवत ने वायुसेना की एयर स्ट्राइक की तारीफ, कहा- अब सही तरीके से पूर्ण हुई पुलवामा शहीदों की तेरहवीं

पुलवामा आतंकी हमले में मारे गए जवानों की शहादत का भारत ने लिया बदला
वायुसेना के जवानों ने POK में जैश के आतंकी ठिकानों को किया तबाह
12 मिराज विमानों से गिराए 1000 किलों के बम, 300 से ज्या आतंकी ढेर
मोहन भागवत ने कहा-अब पुरा हुआ पुलवामा का बदला

Feb 27, 2019 / 10:04 am

Shivani Singh

भागवत ने वायुसेना की एयर स्ट्राइक की तारीफ, कहा- अब सही तरीके से पूर्ण हुई पुलवामा शहीदों की तेरहवीं

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों को आखिरकार इनसाफ मिल ही गया। भारतीय वायु सेना की तरफ से मंगलवार को किए गए एयर स्ट्राइक में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी कैंप पूरी तरह से तबाह हो गए हैं। भारतीय वायु सेना के इस कदम की देश में चारों ओर तारीफ हो रही है। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
यह भी पढ़ें

जैश-ए-मोहम्मद को लगा एक और झटका, शोपियां में मारे गए 2 और आतंकी

क्या कहा भागवत ने

भागवत ने कहा कि अब पुलवामा में शहीद हुए जवानों की तेरहवीं और श्राद्ध अच्छे तरीके से पूर्ण हुई है। पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए यह एयर स्ट्राइक जरूरी था। उन्होंने कहा कि देश का हर एक नागरिक चाहे वो आम हो गया खास सबका दिल और दिमाग में सिर्फ एक बात कौंध रही थी कि पुलवामा के गुनहगारों से कब बदला लिया जाएगा और आखिरकार यह घड़ी आ गई।
 

https://twitter.com/ANI/status/1100436051657666566?ref_src=twsrc%5Etfw

राजनीतिक पार्टियों ने भी की तारीफ

वहीं, कई राजनीतिक पार्टियों और उनके नेताओं ने भी भारतीय वायु सेना के एयर स्ट्राइक की तारीफ की है। शिवसेना ने पाकिस्तान में घुस कर की गई इस कार्रवाई के लिए प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद किया है। शिवसेना ने कहा कि पीएम मोदी ने आखिरकार दिखा दिया है कि उनका 56 इंच का सिना है। वहीं, जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने भी एयरफोर्स की जांबाजी की सराहना की है।

ऐसे लिया पाकिस्तान से बदला

बता दें कि भारत ने पुलवामा हमले के दो हफ्ते के अंदर ही जवानों की शहादत का बदला लेते हुए जैश के 300 से ज्यादा आतंकियो को मौत की नींद सुला दिया। वायुसेना के जवानों ने एलओसी के पार जाकर पाकिस्तान अधिकृत कश्मिर में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी कैंपों पर 1000 किलो के बम गिराए हैं। वायुसेना ने इस बड़ी कार्रवाई को 12 मिराज-2000 फाइटर विमानों से अंजाम दिया।

Home / Political / भागवत ने वायुसेना की एयर स्ट्राइक की तारीफ, कहा- अब सही तरीके से पूर्ण हुई पुलवामा शहीदों की तेरहवीं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.