script

मुख्तार अब्बास नकवी का मनमोहन सिंह पर पलटवार, कहा- PM मोदी को अनुबोधक, स्क्रिप्ट या निर्देशक की आवश्यकता नहीं

locationनई दिल्लीPublished: Dec 19, 2018 12:19:20 pm

Submitted by:

Saif Ur Rehman

नकवी ने पीएम मोदी का बचाव करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर जमकर निशाना साधा।

Abbas nqvi

मुख्तार अब्बास नकवी का मनमोहन सिंह पर पलटवार, कहा- PM मोदी को अनुबोधक, स्क्रिप्ट या निर्देशक की आवश्यकता नहीं

नई दिल्ली। देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने हमला बोला है। मुख्तार अब्बास नकवी ने मनमोहन सिंह के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘जब मैं प्रधानमंत्री था तब प्रेस से बात करने में डरता नहीं था’। पूर्व PM के बयान पर नकवी ने कहा है कि वह वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रधानमंत्री हैं, जब वह प्रधानमंत्री थे तो वह किसी के आदेश और स्क्रिप्ट पर बात करते थे। अभी भी वह वैसा ही कर रहे हैं। अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आगे कहा कि उन्हें (मनमोहन सिंह ) महसूस करना चाहिए कि प्रधान मंत्री मोदी को अनुबोधक, स्क्रिप्ट या निर्देशक की आवश्यकता नहीं है। बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के नेता ये कहते आए हैं कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी के रिमोट कंट्रोल से चलते थे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह।
महागठबंधन के नेताओं के साथ राहुल गांधी की बैठक कल, सीट बंटवारे पर होगी बात

क्या कहा था मनमोहन सिंह ने?

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मंगलवार को दिल्ली में अपनी पुस्तक ‘चेंजिंग इंडिया’ के लॉन्च के बाद मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना भी साधा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर मीडिया से बात न करने के आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के रूप में उन्हें प्रेस से बात करने में कभी डर नहीं लगा। मैं ऐसा प्रधानमंत्री नहीं था जो प्रेस से बात करने में डरता हो। मैं लगातार प्रेस से मिलता रहता था और हर विदेश यात्रा के बाद प्रेस कांफ्रेंस करता था।

ट्रेंडिंग वीडियो