scriptएम्स में अटल बिहारी वाजपेयी से मिले मुरली मनोहर जोशी, मोदी सरकार पर साधा निशाना | Murli manohar joshi met Former PM Atal Bihari Vajpayee in Aiims | Patrika News

एम्स में अटल बिहारी वाजपेयी से मिले मुरली मनोहर जोशी, मोदी सरकार पर साधा निशाना

locationनई दिल्लीPublished: Jun 12, 2018 08:47:42 pm

Submitted by:

Prashant Jha

अटल जी की हालत स्थिर है। वहीं अलग अलग राजनीतिक दलों के नेता उन्हें देखने के लिए एम्स अस्पताल पहुंच रहे हैं।

atal bihari vajpayee

एम्स में अटल बिहारी वाजपेयी से मिले मुरली मनोहर जोशी, मोदी सरकार पर साधा निशाना

नई दिल्ली: देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की हालत स्थिर है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती अटल बिहारी वाजपेयी की मंगलवार शाम को मेडिकल बुलेटिन जारी किया गया। बुलेटिन में एम्स के डॉक्टरों ने कहा है कि वाजपेयी की हालत सामान्य हैं। वहीं अटल बिहारी वाजपेयी को देखने के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी पहुंचे। अटल जी को देखने के बाद मुरली मनोहर जोशी ने कहा कि अटल जी का इलाज चल रहा है और पहले से धीरे-धीरे सुधार है। मीडिया से बातचीत में उन्होंने वाजपेयी के बहाने मोदी सरकार पर तंज कसा। जोशी ने कहा कि आज के हालत के चलते शायद कुदरत ने अटल को चुप करा दिया। इससे पहले संघ प्रमुख मोहन भागवत अटल जी से मिलने एम्स पहुंचे। इस दौरान संघ प्रमुख ने उनका हाल जाना।
मनमोहन सिंह भी मिलने के लिए एम्स गए

इसके अलावा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी उनका हाल जाना। इससे पहले सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी समेत कई नेता मिले थे। इससे पहले MDMK चीफ वाइको ने मंगलवार सुबह अटल बिहारी वाजपेयी को देखने एम्स अस्पताल पहुंचे।
वाजपेयी की हालत में सुधार

फिलहाल अभी अटल बिहारी वाजपेयी को लाइफ सपोर्ट सिस्टम से हटा लिया गया है। अब एंटीबायोटिक दवाओं से उनका इलाज किया जा रहा है। इन दवाओं से उनका शरीर रिस्पॉन्ड कर रहा है। मेडिकल बुलेटिन में कहा गया है कि जब तक उनकी तबीयत ठीक नहीं होती है, वह अस्पताल में ही रहेंगे। सोमवार रात पौने ग्यारह बजे जारी स्वास्थ्य बुलेटिन में एम्स ने कहा था कि वाजपेयी को लोअर रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन और किडनी संबंधी दिक्कतों के बाद भर्ती कराया गया था। जांच में उन्हें यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन निकला है। मंगलवार सुबह उनका डायलिसिस किया गया था।
कल से एम्स में हैं पूर्व प्रधानमन्त्री

अपनी भाषण शैली से लोगों को मोह लेने वाले पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी सोमवार दोपहर से नई दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती हैं। वाजपेयी को मूत्र त्याग में कुछ परेशानी थी । यूरिन जिस क्वांटिटी में पास होना चाहिए था, उतना नहीं हो रहा है। एम्स की ओर से कहा गया था कि वाजपेयी इस समय कॉर्डियो न्यूरो सेंटर में हैं और किसी को भी उनसे मिलने की इजाजत नहीं है।हालांकि अब डॉक्टरों ने पहले से बेहतर बताया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो