राज्यपाल ने दिलाई पद एवं गोपनीयता की शपथ
बीजेपी नेता एन बीरेन सिंह को राजधानी इंफाल स्थित राजभवन में आयोजित एक भव्य समारोह में राज्यपाल एल गणेशन ने मणिपुर के मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई।
उत्तराखंड में CM को लेकर हलचल तेज, विधायक दल की बैठक टली, पुष्कर धामी और मदन कौशिक दिल्ली तलब
जेपी नड्डा समेत अन्य नेता रहे मौजूद
बीरेन की ताजपोशी के दौरान भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और मणिपुर प्रदेश अध्यक्ष अधिकारी मायुम शारदा देवी भी मौजूद रहीं। बता दें कि एक दिन पहले ही एन बीरेन सिंह को बीजेपी विधायकों ने विधायक दल का नेता चुना था।
Thank you Hon’ble Union Minister Shri @ianuragthakur Ji. The new Govt will give its best to fulfil the aspirations of the people of Manipur. https://t.co/slsMz5zaFY
— N.Biren Singh (@NBirenSingh) March 21, 2022
10 दिन लगे बीरेन के नाम पर मुहर लगाने में
बीरेन सिंह के नाम पर सहमति बनने में बीजेपी को 10 दिन का वक्त लग गया। 20 मार्च को मणिपुर बीजेपी विधायक दल की बैठक हुई थी। इसी बैठक में केंद्रीय पर्यवेक्षक निर्मला सीतारमण और सह पर्यवेक्षक किरेन रिजिजू भी मौजूद थे। केंद्रीय पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में एन बीरेन सिंह को विधायक दल का नेता चुना गया था।
2017 में भी बीजेपी ने सरकार बनाई थी और एन बीरेन सिंह मुख्यमंत्री बने थे। हालांकि, तब बीजेपी सूबे की विधानसभा में दूसरे नंबर की पार्टी थी. बीजेपी को 21 सीटों पर जीत मिली थी। इस बार भी बीरेन सिंह के चेहरे पर ही बीजेपी ने चुनाव लड़ा और अच्छा प्रदर्शन किया।
बड़ी पार्टी होने पर भी कांग्रेस नहीं बना सकी सरकार
बीते चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन अच्छा रहा था। वो सबसे बड़े दल के रूप में उभरी थी। कांग्रेस 28 सीटें जीतकर बहुमत के लिए जरूरी 31 सीट के जादुई आंकड़े से पीछे रह गई थी। तब बीजेपी ने एनपीपी और एनपीएफ के साथ गठबंधन कर सरकार बना ली थी। हालांकि इस बार बीजेपी को जोड़तोड़ की जरूरत ही नहीं पड़ी।