scriptनई सरकार के लिए BJP में मैराथन बैठक जारी, मोदी और शाह लगातार कर रहे नेताओं से मुलाकात | Narendra Modi and Amit Shah discussion on cabinet minister list live updates | Patrika News

नई सरकार के लिए BJP में मैराथन बैठक जारी, मोदी और शाह लगातार कर रहे नेताओं से मुलाकात

locationनई दिल्लीPublished: May 30, 2019 07:00:02 am

Submitted by:

Chandra Prakash

मोदी 2.0 कैबिनेट में किसको मिलेगी एंट्री, कौन होगा आउट?
मोदी-शाह ने मैराथन बैठक कर फाइनल कर रहे मंत्रिमंडल का नाम
नए चेहरे आएंगे लेकिन सहयोगी दलों को मिलेगी पूरी तवज्जो

नरेंद्र मोदी और अमित शाह

नई सरकार के लिए BJP में मैराथन बैठक जारी, मोदी और शाह लगातार कर रहे नेताओं से मुलाकात

नई दिल्ली। प्रचंड बहुमत के साथ दोबारा सत्ता में लौटी बीजेपी अब नरेंद्र मोदी के लिए टीम बनाने में जुटी है। नई सरकार के गठन को लेकर लगातार दूसरे दिन नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित के बीच मैराथन बैठक हुई है। इससे पहले अमित शाह ने एनडीए के नेताओं से बातचीत कर मंत्रिमंडल पर चर्चा की थी। खबर है कि सभी से मिलने और राय लेने के बाद मोदी शाह ने कैबिनेट में बड़े फेरबदल की तैयारी की है।

Live Updates के लिए रिफ्रेश करें

– अमित शाह से मिलने पहुंचे पीयूष गोयल, एकबार फिर मिल सकता है मंत्री पद

– जेटली के घर से निकलें मोदी, करीब 35 मिनट तक चली मोदी और जेटली की मुलाकात

अरुण जेटली के घर पहुंचे नरेंद्र मोदी, नई सरकार में शामिल होने की हो सकती है बात

राजनाथ सिंह और एनएसए अजीत डोभाल पीएम हाउस पहुंचे हैं।

अरुण जेटली से मिलने उनके घर जा सकते हैं मोदी, सरकार से बाहर रहने के फैसले पर पुनर्विचार की बात कह सकते हैं।

https://twitter.com/ANI/status/1133761705140543488?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/ANI/status/1133755402183761926?ref_src=twsrc%5Etfw

पिछली सरकार के मंत्रियों से शाह का मंथन

मोदी से मुलाकात के बाद बीजेपी अध्यक्ष शाह ने संघ के नेता और राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल से भी मुलाकात की है। वहीं शाह ने नरेंद्र सिंह तोमर, अर्जुन मेघवाल से भी मुलाकातों का दौर जारी है। तमात बातों और मुलाकातों के दौर से मोदी के नए मंत्रिमंडल में को लेकर एक बात साफ होती दिख रही है कि नई सरकार में कई मौजूदा मंत्रियों और दिग्गजों को दोबारा मौका न देकर नए चेहरों को तरजीह दी जाएगी।

बीजेपी के साथ सहयोगी दलों का भी होगा पूरा ध्यान

बीजेपी सूत्रों के मुताबिक नई सरकार में सहयोगी दलों का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा। मोदी-शाह की नीति के मुताबिक शिवसेना और जेडीयू को दो-दो मंत्री पद मिलेगा। इनमें एक कैबिनेट और एक स्वतंत्र प्रभार दर्जा होने की खबर है। इसके अलावा लोजपा से रामविलास पासवान, अपना दल से अनुप्रिया पटेल का मंत्री पद तय है। वहीं अकाली दल को भी एक कैबिनेट मंत्री मिलेगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो