scriptएनसीपी नेता शरद पवार बोले – केंद्र से हमने कहा था जल्दबाजी में न पास करें कृषि संबंधी बिल | NCP leader Sharad Pawar said - We had asked the Center not to pass the agriculture bill in a hurry | Patrika News

एनसीपी नेता शरद पवार बोले – केंद्र से हमने कहा था जल्दबाजी में न पास करें कृषि संबंधी बिल

locationनई दिल्लीPublished: Dec 06, 2020 03:23:56 pm

Submitted by:

Dhirendra

 

एनसीपी ने भी किया किसान आंदोलन का समर्थन।
इस आंदोलन को हल्के में न ले केंद्र सरकार।

Sharad Pawar

Sharad Pawar

नई दिल्ली। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने दिल्ली सहित देशभर में जारी कृषि संबंधी बिलों को लेकर कहा कि जब ये बिल पारित किए जा रहे थे तो हमने सरकार से अनुरोध किया था कि वे जल्दबाज़ी में इस बिल का पास न करे। इस पर विचार करने के लिए सेलेक्ट कमेटी को भेजा जाना चाहिए। इन बिलों पर चर्चा की आवश्यकता है। लेकिन ऐसा नहीं हुआ और विधेयक जल्दबाजी में केंद्र सरकार ने पारित कर दिया। अब सरकार को जल्दबाजी के कारण समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
https://twitter.com/ANI/status/1335503500533399553?ref_src=twsrc%5Etfw
आंदोलन को गंभीरता से ले केंद्र सरकार

बता दें कि पंजाब और हरियाणा के किसान गेहूं और धान के मुख्य उत्पादक राज्य हैं। वहां के किसान कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं। अगर जल्द ही स्थिति का हल नहीं किया गया तो हम केंद्र सरकार के खिलाफ देशभर में किसानों का साथ देंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को चाहिए कि इस मामले को गंभीरता से ले और समस्या समाधान का रास्ता निकाले।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो