scriptयमुना को दूषित करने पर NGT ने श्री श्री रविशंकर को लगाई फटकार, ओवैसी ने ली चुटकी | NGT hold Shri Shri Ravishankar AOL responsible for damaging yamuna | Patrika News

यमुना को दूषित करने पर NGT ने श्री श्री रविशंकर को लगाई फटकार, ओवैसी ने ली चुटकी

locationनई दिल्लीPublished: Dec 07, 2017 08:44:42 pm

Submitted by:

Kapil Tiwari

एनजीटी ने श्री श्री रविशंकर के आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन के कार्यक्रम को यमुना को दूषित करने के लिए जिम्मेदार ठहराया है।

Art Of living

Art of Leaving

नई दिल्ली: अध्यात्मिक गुरू श्री श्री रविशंकर को NGT से एक झटका लगा है। दरअसल, एनजीटी ने माना है कि दिल्ली में यमुना के किनारे आयोजित किए गए उनके आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन के कार्यक्रम से पर्यावरण को नुकसान पहुंचा था। गुरुवार को एनजीटी ने इसके लिए आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन को जिम्मेदार ठहराया है। एनजीटी ने वर्ल्ड कल्चरल फेस्टिवल को लेकर दिए अपने अंतिम आदेश में कहा है कि इस कार्यक्रम को यमुना के तट पर कराने से यमुना की बायोडायवर्सिटी को काफी नुकसान हुआ और उसके लिए आर्ट ऑफ लिविंग दोषी है। आपको बता दें कि इससे पहले श्री श्री रविशंकर पर इस कार्यक्रम को लेकर एनजीटी ने ही 5 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया था, जिसे 2016 में फाउंडेशन के द्वारा चुका दिया गया था।
डीडीए को भी माना है जिम्मेदार
एनजीटी ने आर्ट ऑफ लिविंग के अलावा डीडीए को भी इसका जिम्मेदार माना है। एनजीटी ने अपने आदेश में डीडीए को इस कार्यक्रम को कराने की इजाजत देने के लिए दोषी माना है। हालांकि डीडीए पर कोर्ट ने कोई जुर्माना नहीं किया है, क्योंकि डीडीए वहां पर बॉयोडायवर्सिटी बनाने का काम शुरू करने जा रहा है। कार्यक्रम के बाद से ही ये मामला एनजीटी के समक्ष है। गुरुवार को जस्टिस स्वतंत्र कुमार की अध्यक्षता वाली बेंच ने यह फैसला सुनाया। हालांकि, एनजीटी ने इसके लिए ऑर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन पर अभी अलग से कोई जुर्माना नहीं लगाया है।
एनजीटी के फैसले पर ओवैसी ने ली चुटकी
एनजीटी के इस फैसले पर सियासत भी शुरू हो गई और श्री श्री रविशंकर असदुद्दीन ओवैसी के निशाने पर आ गए। ओवैसी ने एनजीटी के फैसले के बाद कहा है कि जिस व्यक्ति ने यमुना को बर्बाद कर दिया है, वो अब राम को बचाने के लिए चले हैं। एक न्यूज चैनल के कार्यक्रम में ओवैसी ने उन्हें (रविशंकर) श्री श्री कहने से इनकार किया है। ओवैसी ने श्री श्री रविशंकर पर अयोध्या विवाद सुलझाने के मामले में झूठ बोलने का भी आरोप लगाया और उन्हें जोकर भी कहा। उन्होंने कहा कि श्री श्री ने कभी भी मुस्लिम पर्नल लॉ बोर्ड के सदस्यों से मुलाकात नहीं की लेकिन उन्होंने देश और मीडिया के सामने ऐसा कहकर झूठ बोला।
पीएम मोदी ने कार्यक्रम में की थी शिरकत
आपको बता दें कि दिल्ली में यमुना किनारे 11 मार्च 2016 को वर्ल्ड कल्चर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। ये कार्यक्रम 3 दिनों तक चला था। इस कार्यक्रम में दूसरे दिन खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए थे। पीएम मोदी ने इस कार्यक्रम की तुलना कुंभ के मेले से भी की थी। दुनियाभर से इस कार्यक्रम में 35 लाख के करीब लोगों ने शिरकत की थी। इस इवेंट को 2016 का टॉप इवेंट का खिताब भी मिला था। कार्यक्रम में 7 एकड़ के भव्य मंच पर अलग-अलग देशों से आए 37,000 कलाकारों ने डांस, सिंगिंग और संगीत की प्रतियोगिताओं में शिरकत की थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो