scriptमुंबई हमले और एयर स्ट्राइक को लेकर निर्मला सीतारमण का यूपीए सरकार पर निशाना | Nirmala Sitharaman in Hyderabad targets upa govt over mumbai attack and air strike | Patrika News
राजनीति

मुंबई हमले और एयर स्ट्राइक को लेकर निर्मला सीतारमण का यूपीए सरकार पर निशाना

निर्मला सीतारमण ने आतंकवाद मुद्दे पर साधा यूपीए सरकार पर निशाना
मुंबई हमले के बाद भी होनी चाहिए थी एयरस्ट्राइक: निर्मला सीतारमण
सुरक्षाबलों पर रक्षामंत्री को पूरा भरोसा

नई दिल्लीMar 24, 2019 / 04:25 pm

Shweta Singh

Nirmala Sitharaman

रक्षामंक्षी निर्मला सीतारमण का आतंक मुद्दे पर यूपीए सरकार पर निशाना, मुंबई हमले और एयरस्ट्राइक की आड़ में कसा तंज

नई दिल्ली। केंद्रीय रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने एक बार फिर एयरस्ट्राइक और आतंकवाद मुद्दे परे यूपीए सरकार को घेरने की कोशिश की। हैदराबाद में एक बयान में उन्होंने कहा कि मुंबई में हुए आतंकी हमले के बाद भी काश इस तरह की (एयरस्ट्राइक) कड़ी कार्रवाई की गई होती।

रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण का आरोप

रक्षामंत्री ने आगे यह भी कहा कि मेरे पास यह मानने के लिए पर्याप्त कारण हैं कि सुरक्षाबलों ने उस वक्त भी तत्कालीन सरकार (यूपीए सरकार) से कहा होगा कि अगर आप चाहते हैं तो हम हर कदम उठाने के लिए तैयार हैं। लेकिन सुरक्षाबलों ने इसके साथ ही सरकार से फैसला लेने के लिए कहा होगा।

https://twitter.com/hashtag/airstrike?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
‘विजय संकल्प सभा’ के लिए हैदराबाद में हैं रक्षामंत्री

आपको बता दें कि निर्मला सीतारमण ‘विजय संकल्प सभा’ के लिए हैदराबाद पहुंची थी। यहां जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने यह बयान दिया। आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने 24 और 26 मार्च को ‘विजय संकल्प सभा’ आयोजित कर 2019 लोकसभा चुनाव अभियान का शंखनाद कर रही है। इन दो दिनों में पार्टी ने 500 रैलियां और जनसभाएं करना निर्धारित की है।

Home / Political / मुंबई हमले और एयर स्ट्राइक को लेकर निर्मला सीतारमण का यूपीए सरकार पर निशाना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो