scriptरक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण का बड़ा बयान, जेएनयू में कुछ ऐसी ताकतें हैं जो भारत के खिलाफ युद्ध कर रही हैं | Nirmala Sitharaman statement some forces in JNU fighting against India | Patrika News

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण का बड़ा बयान, जेएनयू में कुछ ऐसी ताकतें हैं जो भारत के खिलाफ युद्ध कर रही हैं

Published: Sep 19, 2018 09:49:13 am

Submitted by:

Dhirendra

पिछले कुछ सालों के दौरान जेएनयू में जो चीजें हुई हैं वो उच्‍च शिक्षा संस्‍थानों के लिहाज से उत्साहजनक नहीं हैं।

sitharaman

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण का बड़ा बयान, जेएनयू में कुछ ऐसी ताकतें हैं जो भारत के खिलाफ युद्ध कर रही हैं

नई दिल्‍ली। रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) को लेकर एक गंभीर बयान दिया है। अपने बयान में उन्‍होंने कहा है कि जेएनयू में कुछ ऐसी शक्तियां हैं जो भारत के खिलाफ युद्ध छेड़ने में लगी हैं। ऐसे लोगों को संस्थान के छात्र और संघ के निर्वाचित प्रतिनिधियों के साथ भी देखा गया है। उनकी ये टिप्‍पणी कुछ दिन पहले वामपंथी समूहों द्वारा जेएनयू छात्र संघ चुनावों में सभी पदों पर जीत दर्ज करने के बाद आया है। चुनाव परिणाम आने के बाद जेएनयू कैंपस में आरएसएस समर्थित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और वामपंथी आल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) के सदस्यों के बीच झड़पें भी हुईं हैं।
जेएनयू की घटनाएं असहज करने वाली
ये बात उन्‍होंने भारतीय महिला प्रेस क्‍लब में एक कार्यक्रम के दौरान जेएनयू के एक पूर्व छात्र द्वारा वहां के घटनाक्रमों को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में कही। निर्मला सीतारमण ने कहा कि मैं इन घटनाओं की वजह से असहज महसूस करती हूं। उन्‍होंने कहा कि वामपंथी छात्र संगठनों के ब्रोशर में प्रकाशित तथ्‍यों से स्‍पष्‍ट है कि ऐसे छात्रों का समूह भारत के खिलाफ युद्ध कर रहे हैं। जेएनयू छात्र ऐसे लोगों को जेएनयूएसयू के लिए चुनते हैं। ऐसे लोगों को भारत विरोधी कहने में संकोच करने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों में जो चीजें हुई हैं वो वास्तव में उत्साहजनक नहीं हैं।
राष्‍ट्रविरोधी नारों से चर्चा में
आपको बता दें कि अफजल गुरू की फांसी के खिलाफ जेएनयू परिसर में नौ फरवरी, 2016 को आयोजित एक कार्यक्रम में कथित तौर पर राष्ट्रविरोधी नारे लगाए गए थे। इससे पहले नौ फरवरी की रात को जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में संसद हमले में शामिल आतंकी अफजल गुरु और जम्मू एंड कश्मीर लिबरेशन फ्रंट के संस्थापक मकबूल भट की याद में सांस्कृतिक संध्या के आयोजन को लेकर जमकर हंगामा हुआ था। इसके बाद राष्ट्रवाद पर देशव्यापी बहस के केंद्र में जेएनयू आ गया था। बता दें कि 2016 में एबीवीपी ने इस कार्यक्रम का विरोध जताते हुए हंगामा किया और बात मारपीट तक जा पहंची थी।
https://twitter.com/ANI/status/1042168638604828673?ref_src=twsrc%5Etfw
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो