scriptपाक आतंकियों का समर्थन करता रहा तो उसके साथ मानवीय व्‍यवहार का क्‍या मतलब: गडकरी | Nitin Gadkari if Pak support terrorist Whats human behaviour mean | Patrika News
राजनीति

पाक आतंकियों का समर्थन करता रहा तो उसके साथ मानवीय व्‍यवहार का क्‍या मतलब: गडकरी

पाक के रवैये में नहीं आया बदलाव
पानी रोकने का मसला केवल मेरे विभाग का नहीं
अधिकारियों से टेक्निकल डिजाइन तैयार करने को कहा

नई दिल्लीFeb 22, 2019 / 01:04 pm

Dhirendra

Nitin gadkari

पाक आतंकियों का समर्थन करता रहा तो उसके साथ मानवीय व्‍यवहार का क्‍या मतलब: गडकरी

नई दिल्‍ली। केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने कहा है कि अगर इसी तरह से पाकिस्तान बर्ताव जारी रहा और वह आतंक का समर्थन करता रहा तो उसके साथ मानवता का व्यवहार करने का क्या मतलब है? सिंधु जल का पानी रोकने को लेकर आज उन्‍होंने कहा कि यह निर्णय केवल मेरे विभाग तक सीमित नहीं है। सरकार और पीएम के लेवल पर निर्णय होगा पर मैने अपने विभाग से कहा है कि पाकिस्‍तान का जो इनके अधिकार का भी पानी जा रहा है उसे वो कहां कहां रोक सकते हैं उसका टेक्निकल डिजाइन बनाके तैयारी करो।
सुप्रीम कोर्ट ने कश्‍मीरी छात्रों पर हमले को लेकर 11 राज्‍यों को जारी किया नोटिस…

पाक को नहीं मिलेगा सिंधु नदी का जल
गुरुवार को नितिन गडकरी ने एक टि्वट कर कहा था कि सरकार ने पाकिस्तान की ओर जाने वाले हमारे हिस्से के पानी को रोकने और पूर्वी नदियों की धारा जम्मू कश्मीर और पंजाब की ओर मोड़ने का फैसला किया है। अब हम पूर्वी नदियों की धारा का मार्ग परिवर्तित करेंगे और जम्मू-कश्मीर और पंजाब में अपने लोगों तक पानी को पहुंचाएंगे।
मनोज तिवारी ने केजरीवाल पर बोला हमला, कहा- बदलाव के नाम पर सत्ता में आए, अब कर र…

जेके और पंजाब को मिलेगा पानी
इस मामले में सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि रावी, व्यास और सतलुज नदियों से पाकिस्तान जाने वाले जल को जम्मू-कश्मीर और पंजाब की ओर मोड़ा जाएगा। बता दें कि यह निर्णय कुछ ही दिन पहले पुलवामा में आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद होने पर आया है।
https://twitter.com/ANI/status/1098808692567347200?ref_src=twsrc%5Etfw

Home / Political / पाक आतंकियों का समर्थन करता रहा तो उसके साथ मानवीय व्‍यवहार का क्‍या मतलब: गडकरी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो