राजनीति

अगले पीएम नीतीश हों, केजरीवाल उपप्रधानमंत्री : जस्टिस काटजू

सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज ने ये विचार अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर साझा किए हैं

May 02, 2016 / 10:51 pm

जमील खान

justice katju

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस मार्कंडे काटजू ने सोमवार को एक और विवाद खड़ा कर दिया। उन्होंने कहा, मेरा मानना है कि देश का अगला प्रधानमंत्री नीतीश कुमार को होना चाहिए, जबकि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद के
जरीवाल को उपप्रधानमंत्री होना चाहिए। जस्टिस काटजू के मुताबिक, वह इन दोनों नेताओं को इन पद के लिए इसलिए उपयुक्त मानते हैं क्योंकि इन दोनों की ईमानदारी के खिलाफ कुछ नकारात्मक नहीं सुना है।

सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज ने ये विचार अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर साझा किए हैं। उन्होंने कहा, मैं अपने राजनेताओं के प्रति आलोचनात्मक रहा हूं, लेकिन जब तक भारत में यह व्यवस्था लागू रहेगी, हमें बेहतरीन राजनेताओं की जरूरत होगी।

‘मेरे विचार से देश का अगला प्रधानमंत्री बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को होना चाहिए, जबकि उपप्रधानमंत्री अरविंद केजरीवाल को होना चाहिए। मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं क्योंकि इनके बारे में मैंने कुछ भी नकारात्मक नहीं सुना है। हालांकि, मैंने दोनों की आलोचना भी की है। लेकिन, इसका फैसला देश की जनता को करना है।’

Home / Political / अगले पीएम नीतीश हों, केजरीवाल उपप्रधानमंत्री : जस्टिस काटजू

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.